₹50 के स्टॉक वाली Construction कंपनी का मुनाफा 95% बढ़ा, शेयर में तूफानी तेजी
Patel Engineering Q2 Results: पटेल इंजीनियरिंग ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. मुनाफे में 95% का ग्रोथ दर्ज किया गया जिसके बाद शेयर में करीब 4 फीसदी की शानदार तेजी है.
Patel Engineering Q2 Results Updates.
Patel Engineering Q2 Results Updates.
Patel Engineering Q2 Results: कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी पटेल इंजीनियरिंग ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. मुनाफे में 95% और रेवेन्यू में 15% का ग्रोथ दर्ज किया गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA में 16% का ग्रोथ दर्ज किया गया. नतीजों के बाद शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी है और यह शेयर 52 रुपए (Patel Engineering Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Patel Engineering Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 में पटेल इंजीनियरिंग का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15% उछाल के साथ 1174.3 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग EBITDA 15.80% उछाल के साथ 162.2 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 13.71% से बढ़कर 13.81% रहा. EBIT मार्जिन 16.62% रहा जो एक साल पहले 13.85% था. नेट प्रॉफिट 95.04% उछाल के साथ 73.4 करोड़ रुपए रहा. हर शेयर पर कमाई यानी EPS 46 पैसे से बढ़कर 87 पैसे रही.
Patel Engineering Order Book
कंपनी का ऑर्डर बुक 17260 करोड़ रुपए का है. FY19-25 के बीच अब तक ऑर्डर बुक 10% के CAGR से बढ़ रहा है. 15 राज्यों में इस समय 50 ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स हैं. कंपनी का कुल कर्ज घटकर 1438 करोड़ रुपए पर आ गया है जो एक साल पहले 1992 करोड़ रुपए था. बता दें कि पटेल इंजीनियरिंग हाइड्रो पावर, इरिगेशन सेगमेंट के अलावा डैम, ब्रिज, टनल, रोड, पिलर वर्क्स, इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर जैसे प्रोजेक्ट्स करती है. हाइड्रो इलेक्ट्रिक और इरिगेशन प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर बुक में शेयर 85% के करीब है.
Patel Engineering Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Patel Engineering का शेयर आज 5 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 51 रुपए के पार कारोबार कर रहा है. 28 अक्टूबर को स्टॉक ने 46.25 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. 6 फरवरी को स्टॉक ने 79 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. इस साल अब तक स्टॉक में 21% का करेक्शन आया है.
02:16 PM IST