इंफ्रा कंपनी ने मल्टीबैगर Railway PSU के साथ की साझेदारी, शेयर में तूफानी तेजी, 2 साल में 135% रिटर्न
Infra Stocks: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू RVNL के साथ समझौते के बाद इंंफ्रा कंपनी के शेयर में तगड़ा उछाल आया है. शेयर 7 फीसदी चढ़कर 57.39 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया.
Infra Stocks: इंफ्रा कंपनी पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) के शेयर में तूफानी तेजी दर्ज की गई. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने इंडिया ओवरसीज में हाइड्रो और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इस खबर के बाद शेयर में तगड़ा उछाल देखने को मिला. शेयर 7 फीसदी चढ़कर 57.39 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. बीते 2 साल में इस इंफ्रा स्टॉक ने निवेशकों के लिए 135 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Patel Engineering: RVNL के साथ की साझेदारी
स्टॉक एक्सचेंज की एक फाइलिंग में पटेल इंजीनियरिंग ने बताया कि यह समझौता ज्ञापन एक रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत है जिसका उद्देश्य भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाइड्रो (Hydro) और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट्स शुरू करना है. यह समझौता कंपनी और आरवीएनएल (RVNL) के बीच सहयोग के लिए फ्रेमवर्क तैयार करता है, ताकि हाइड्रो और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने में एक-दूसरे की ताकत और क्षमताओं का फायदा उठाया जा सके. इस समझौता ज्ञापन के तहत, दोनों पक्ष अलग-अलग क्षमताओं में एक साथ काम करने के अवसरों की तलाश करेंगे.
ये भी पढ़ें- NHIDCL के साथ डील के बाद 'रॉकेट' बना Defence PSU स्टॉक, शेयर 7% उछला, 6 महीने में 125% दिया रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
पटेल इंजीनियरिंग और RVNL कुछ चिन्हित हाइड्रो और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर सहयोग करेंगे. यह साझेदारी कंपनी के व्यापक इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुभव को आरवीएनएल की रेल और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में विशेषज्ञता के साथ जोड़ेगी.
Patel Engineering Share History
इंफ्रा स्टॉक्स की परफॉर्मेंस देखें तो इस हफ्ते शेयर 4 फीसदी चढ़ा है. बीते एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी, 3 महीने में 5 फीसदी, 6 महीने में 16 फीसदी और इस साल अब तक 12 फीसदी गिरा है. हालांकि, पिछले 2 वर्षों में शेयर ने निवेशकों को 135 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. जबकि 3 साल में शेयर 295 फीसदी उछला है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:02 PM IST