Oppo इंडिया के सीएमओ दमयंत सिंह खनोरिया ने दिया इस्तीफा, जानिए आगे का प्लान
Oppo India's CMO resigns: खनोरिया दिसंबर 2020 में एप्पल से ओप्पो में शामिल हुए थे. वह ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष एल्विस झोउ को रिपोर्ट करते थे. इससे पहले उन्होंने स्पोर्ट्सवियर प्रमुख एडिडास के साथ लगभग 12 साल काम किया था.
Oppo India's CMO resigns: वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) दमयंत सिंह खनोरिया ने तीन साल तक पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया है. खनोरिया दिसंबर 2020 में एप्पल से ओप्पो में शामिल हुए थे. वह ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष एल्विस झोउ को रिपोर्ट करते थे. इससे पहले उन्होंने स्पोर्ट्सवियर प्रमुख एडिडास के साथ लगभग 12 साल काम किया था.
Oppo India में 23 साल से ज्यादा का है अनुभव
ओप्पो इंडिया ने अभी तक खनोरिया के इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. खनोरिया का उद्योग में 23 साल से ज्यादा का अनुभव है. खनोरिया ने ओप्पो इंडिया में शामिल होते समय कहा था, "उत्पाद नवाचार, अनुसंधान एवं विकास और स्थानीय उत्पादन के प्रति गहरी प्रतिबद्धता से समर्थित हमारी अविश्वसनीय उत्पाद लाइन-अप हमें
भारत में भविष्य के विकास के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करती है.
ये पोर्टफोलिया किया तैयार
ऐसे समय में ओप्पो मार्केटिंग टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है जब हमारे ब्रांड और उद्योग में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है.'' उन्होंने कहा था, "हम भारतीय बाजार के लिए अत्याधुनिक डिवाइस बनाने के लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार में नई सीमाएं बनाना जारी रखेंगे."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले कुछ वर्षों में, ओप्पो इंडिया ने सभी मूल्य खंडों में सर्वोत्तम श्रेणी की तकनीक वाले उत्पादों का एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यूजर आगे रहें. इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के अनुसार, 2023 की तीसरी तिमाही में ओप्पो इंडिया की बाजार हिस्सेदारी लगभग 10 प्रतिशत थी.
11:41 PM IST