Olx ने किया ये बड़ा बदलाव, उपभोक्ताओं की सेफ्टी का रखा गया है खास खयाल
OLX: कंपनी ने भारत में नई और खोजपरक ब्रांड पहचान के साथ अपने ऐप और वेब अनुभव में बड़ा अपग्रेड किया है. ब्रांड के इस रूपांतरण का लक्ष्य विश्व के युवाओं को आकर्षित करना है.
ओएलएक्स वर्ष 2006 से ऑनलाइन क्लासिफाइड्स के बाजार में अग्रणी है. (सांकेतिक फोटो)
ओएलएक्स वर्ष 2006 से ऑनलाइन क्लासिफाइड्स के बाजार में अग्रणी है. (सांकेतिक फोटो)
ओएलएक्स ने ग्लोबल ब्रांड रिफॉर्म के हिस्से के तौर पर भारत में नई और खोजपरक ब्रांड पहचान के साथ अपने ऐप और वेब अनुभव में बड़ा अपग्रेड किया है. भारत की सबसे बड़ी क्लासिफाइड कंपनी होने के नाते ओएलएक्स ने कई फीचर्स प्रस्तुत किये हैं, जो यूजर सेफ्टी को बेहतर बनाते हैं और यूजर के अनुभव को उन्नत करने के लिये एआई और एमएल इंटीग्रेशन करते हैं. ब्रांड के इस रूपांतरण का लक्ष्य विश्व के युवाओं को आकर्षित करना है, क्योंकि यह यूजर्स के लिये स्मार्ट चॉइस की पेशकश करता है. टैगलाइन 'सेट है' जिंदगी की विभिन्न स्थितियों में स्मार्ट चॉइस से यूजर को मिलने वाला अनुभव दर्शाती है.
ओएलएक्स वर्ष 2006 से ऑनलाइन क्लासिफाइड्स के बाजार में अग्रणी है और इसने विश्व भर के ग्राहकों को लगभग सब कुछ खरीदने, बेचने या एक्सचेंज करने में मदद की है. आज ओएलएक्स विश्व में करोड़ों ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है. ब्रांड की नई पहचान स्थापित करने के लिये टेलीविजन, प्रिंट और डिजिटल मीडिया पर 7 क्षेत्रीय भाषाओं में एक विज्ञापन अभियान भी होगा, जो लाइव हो चुका है.
इस कैम्पेन में ओएलएक्स का नया दर्शन है: हर चरण यादगार होता है- जीवन नामक यात्रा में मील का पत्थर और प्रत्येक चरण में लोगों को चॉइस करनी होती है. कैम्पेन की 6 विज्ञापन फिल्मों में युवा नये ओएलएक्स एप का उपयोग कर जीवन बदलने वाली परिस्थितियों को अपने अनुकूल कर लेते हैं.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
इस महत्वपूर्ण घोषणा पर टिप्पणी करते हुए ओएलएक्स इंडिया के महाप्रबंधक सुशील कुमार ने कहा, "हम ऐसा प्रस्ताव, दर्शनीय भाषा, व्यक्तित्व और वॉइस टोन लेकर आए हैं, जो विश्व के आधुनिक युवाओं को पसंद आएगी. स्मार्ट चॉइस और 'सेट है' ऐसा प्रस्ताव है, जो यूजर्स के साथ समूचे समुदाय को लाभ पहुंचाएगा."
08:37 PM IST