1 साल में 250% रिटर्न देने वाली कंपनी का आया Q3 रिजल्ट, प्रॉफिट में 78% का बंपर उछाल; जानें पूरी डीटेल
इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली दिग्गज कंपनी Olectra Greentech ने Q3 का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में 78 फीसदी का बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक ने जिसने 1 साल में निवेशकों को 250 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इलेक्ट्रिक बस और अन्य यूटिलिटी व्हीकल बनाने वाली कंपनी Olectra Greentech ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के मुनाफा में 78 फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज किया गया है. इसके अलावा रेवेन्यू में भी 33 फीसदी की तेजी है. इस ग्रीन स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 250 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस हफ्ते यह स्टॉक 1695 रुपए (Olectra Greentech Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Olectra Greentech Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 78% के सालाना ग्रोथ के साथ 27.2 करोड़ रुपए रहा. Q2 में यह 18.58 करोड़ रुपए रहा था. रेवेन्यू 33.3% ग्रोथ के साथ 342.1 करोड़ रुपए रहा. Q2 में यह 307.16 करोड़ रुपए था. EBITDA 40.6% सालाना ग्रोथ के साथ 48.6 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 13.5% से बढ़कर 14.2% रहा.
Olectra Greentech Share Price History
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर 1695 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1808 रुपए और ले 375 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 14000 करोड़ रुपए के करीब है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 40 फीसदी, तीन महीने में करीब 60 फीसदी, छह महीने में 45 फीसदी और एक साल में करीब 250 फीसदी का उछाल आया है.
Olectra Greentech का ऑर्डर बुक हेल्दी
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Olectra Greentech का ऑर्डर बुक दमदार है. कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. कंपनी की 1500 बस बनाने की सालाना क्षमता है. चाइनीज इलेक्ट्रिक जाएंट BYD के साथ इसका टेक्निकल टाय-अप है जो बैटरी टेक्नोलॉजी देती है. कंपनी कई तरह के इलेक्ट्रिक बस बनाती है. सितंबर 2023 के आधार पर 8209 ई-बस और 25 ई-टिपर के ऑर्डर हैं. सरकार भी इलेक्ट्रिक बस को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में रेवेन्यू विजिबिलिटी स्ट्रॉन्ग है.
03:20 PM IST