पिछले हफ्ते आया था IPO, लिस्टिंग के बाद Ola Electric ने जारी किया पहली तिमाही का रिजल्ट
Ola Electric Q1 Results: पिछले हफ्ते ओला इलेक्ट्रिक की लिस्टिंग हुई थी. कंपनी ने आज जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. घाटा बढ़कर 347 करोड़ रुपए हो गया है.
Ola Electric Q1 results
Ola Electric Q1 results
Ola Electric Q1 Results: पिछले हफ्ते ओला इलेक्ट्रिक का IPO आया था. लिस्टिंग के बाद कंपनी ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 34.32% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1718 करोड़ रुपए रहा. मार्केट शेयर 48.63% रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1279 करोड़ रुपए रहा था. किसी एक तिमाही में कंपनी का यह अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू रहा है. कंपनी का घाटा 267 करोड़ रुपए से बढ़कर 347 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में कंपनी को 416 करोड़ का घाटा हुआ था.
Ola Electric Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी ऑपरेशनल लॉस 205 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले जून 2023 तिमाही में 218 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी ने कहा कि ऑटोमोटिव सेगमेंट के कामकाज में बड़ा सुधार आया है. यह EBITDA आधार पर ब्रेक-इवन पर है. ऑटोमोटिव सेगमेंट का एबिटा मार्जिन -1.97% रहा जो एक साल पहले -8.29% था. इसमें 632 bps का सुधार आया है.
एडजस्टेड ग्रॉस मार्जिन 21.94% रहा
जून तिमाही के लिए ओला इलेक्ट्रिक का ग्रॉस मार्जिन 377 करोड़ रुपए रहा. एडजस्टेड ग्रॉस मार्जिन रेवेन्यू का 21.94% रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह मार्जिन 13.21% रहा था. इसमें 873 bps का सुधार आया है. जून तिमाही में कंपनी ने 125198 वाहनों की डिलिवरी की जो अब तक सबसे ज्यादा है. एक साल पहले समान तिमाही में 70575 वाहनों की डिलिवरी हुई थी.
पिछले हफ्ते Ola Electric की हुई थी लिस्टिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ola Electric देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है. कंपनी इसके अलावा बैटरी बिजनेस में भी है. 76 रुपए पर पिछले हफ्ते इसका आईपीओ आया था. 9 अगस्त को 76 रुपए पर फ्लैट लिस्टिंग भी हुई थी. इस आईपीओ को 4.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. अभी यह शेयर 110 रुपए पर है.
06:02 PM IST