NTPC पर बड़ा अपडेट, सीपत प्रोजेक्ट के लिए 9,700 करोड़ रुपये को दी मंजूरी, शेयर पर रखें नजर
NTPC Power Project: बिजली कंपनी एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने छत्तीसगढ़ में सीपत अत्याधुनिक बिजली परियोजना के तीसरे चरण के लिए 9,790.87 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है.
NTPC Power Project: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न बिजली कंपनी एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने छत्तीसगढ़ में सीपत अत्याधुनिक बिजली परियोजना के तीसरे चरण के लिए 9,790.87 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. एनटीपीसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. यह निवेश भारत सरकार की बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने और देश में बिजली क्षेत्र के विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. गुरुवार को NTPC का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
नई टेक्नोलॉजी का किया जाएगा इस्तेमाल, 2032 तक 130 गीगावाट करेंगी स्थापित क्षमता
NTPC के निदेशक मंडल ने 19 सितंबर 2024 को हुई अपनी बैठक में सीपत अत्याधुनिक बिजली परियोजना के तीसरे चरण (800 मेगावाट की एक इकाई) के लिए 9,790.87 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है. निवेश राशि वर्तमान अनुमानित लागत पर आधारित है. कंपनी का लक्ष्य है कि वह 2032 तक अपनी कुल स्थापित क्षमता को बढ़ाकर 130 गीगावाट करें. कंपनी ने बताया कि इस परियोजना के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
एनटीपीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर और अध्यक्ष ने कही ये बात
एनटीपीसी के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर, गुरदीप सिंह ने इस मौके पर कहा, "सिपत सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के तीसरे चरण को मंजूरी मिलने से हमें बेहद खुशी है. यह परियोजना न केवल देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेगी बल्कि छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी." गौरतलब है कि एनटीपीसी का लक्ष्य है कि वह 2032 तक अपनी कुल स्थापित क्षमता का 60% गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से प्राप्त करे.
2.45 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में 75.39 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर NTPC का शेयर 2.45 फीसदी और 10.15 अंकों की तेजी के साथ 424 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर NTPC का शेयर 2.38 % और 9.85 अंक चढ़कर 424 रुपए पर बंद हुआ है.इस साल अभी तक महारत्न पीएसयू के शेयर में 36.99 फीसदी की तेजी आ चुकी है. पिछले छह महीने में 35.27 फीसदी और एक साल में 75.39 फीसदी रिटर्न दिया है. NTPC का मार्केट कैप 4.11 लाख करोड़ रुपए है.
11:09 PM IST