Netflix ने उठाया बड़ा कदम! भारत में सफल मॉडल के बाद कंपनी ने 116 देशों में घटाए सब्सक्रिप्शन के दाम
Netflix Subscription: भारत में इस मॉडल के सफल होने के बाद अब कंपनी ने 116 देशों में अपने इस मॉडल को लागू किया है और 116 देशों में सब्सक्रिप्शन की वैल्यू को घटाया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
Netflix Subscription: मनोरंजन क्षेत्र की ओटीटी कंपनी नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने कारोबारी मॉडल की सफलता के बाद 116 देशों में अपनी सेवाओं (सब्सक्रिप्शन) की दरों में कमी की है. बता दें कि नेटफ्लिक्स ने 2 साल पहले भारत में अपने सब्सक्रिप्शन की दरों को घटाया था, क्योकि महंगे सब्सक्रिप्शन की वजह से कई यूजर्स नेटफ्लिक्स से बाहर चले गए थे. लेकिन भारत में इस मॉडल के सफल होने के बाद अब कंपनी ने 116 देशों में अपने इस मॉडल को लागू किया है और 116 देशों में सब्सक्रिप्शन की वैल्यू को घटाया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. नेटफ्लिक्स ने भारत में 2021 में कम कीमत वाली वाली योजना शुरू की थी. उसके बाद सालाना आधार पर उसके ग्राहकों की संख्या में 30 प्रतिशत और राजस्व में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
पहली बार इतने घटाए थे दाम
कंपनी ने पहली बार ‘सब्सक्रिप्शन’ दरों में 20 से 60 प्रतिशत की कमी की थी. यह कदम उसने भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए उठाया था. नेटफ्लिक्स ने अपने मार्च, 2023 तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि इस कटौती से 2022 में उसके राजस्व में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2021 में यह आंकड़ा 19 प्रतिशत का था.
ये भी पढ़ें: SBI ग्राहकों की मौज, फिर से मिल रहा Amrit Kalash FD Scheme में निवेश का मौका, जान लें कितना मिलेगा ब्याज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस सफलता से सीखते हुए कंपनी ने पहली तिमाही में 116 अतिरिक्त देशों में अपनी सेवा दरों में कटौती की है. जिन देशों में ओवर-द-टॉप (ओटीटी) कंपनी ने कीमतों में कमी की है, उनका वित्त वर्ष 2021-22 में उसके कुल राजस्व में पांच प्रतिशत से भी कम का योगदान था.
नेटफ्लिक्स लाएगी पेड पासवर्ड शेयरिंग
इसके अलावा नेटफ्लिक्स जून 2023 से पेड पासवर्ड शेयरिंग सिस्टम को लॉन्च कर सकती है. पहली तिमाही के अंत में पेड पासवर्ड शेयरिंग लॉन्च करने वाली थी. बता दें कि कंपनी के 10 लाख से अधिक खाते शेयर होते हैं, ग्लोबल यूजर बेस करीब 43 फीसदी है.
कंपनी ने हाल ही में अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे. तिमाही नतीजों के दौरान कंपनी ने ऐलान किया है कि चौथी तिमाही में 12 देशों में विज्ञापन आधारित कम कीमत वाला वर्जन भी उतारा गया है. विज्ञापन आधारित कम दाम वाले वर्जन को उम्मीद से अच्छा रिस्पॉन्स है, जिसकी वजह से इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जा रहा है.
कंपनी को मुनाफे की उम्मीद
इस साल विज्ञापन आय से $77 करोड़ का अनुमान है. ट्रेडिशनल TV की तुलना में अमेरिकी वयस्कों को डिजिटल प्लेटफॉर्म ज्यादा पसंद आ रहा है. विज्ञापन आधारित वर्जन और पेड पासवर्ड शेयरिंग से मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:03 PM IST