Wipro पर आया बड़ा अपडेट, NCLAT ने खारिज की दिवाला कार्यवाही की याचिका, शेयर में दिखेगा एक्शन
Wipro Share Price: अपीलेट ट्रिब्यूनल की दो-सदस्यीय चेन्नई पीठ ने पहले कहा था कि विप्रो (Wipro) और याचिकाकर्ता के बीच भुगतान को लेकर पहले से ही विवाद था. उन्होंने पाया कि IBC लेनदारों के लिए महज वसूली कानून होने के लिए नहीं बनाई गई है.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Wipro Share Price: नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने के लिए एक ऑपरेशनल क्रेडिटर्स की याचिका को खारिज कर दिया है. अपीलेट ट्रिब्यूनल की दो-सदस्यीय चेन्नई पीठ ने पहले कहा था कि विप्रो (Wipro) और याचिकाकर्ता के बीच भुगतान को लेकर पहले से ही विवाद था. उन्होंने पाया कि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC)‘लेनदारों के लिए महज वसूली कानून’ होने के लिए नहीं बनाई गई है.
एनसीएलएटी (NCLAT) ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के आदेश को बरकरार रखा है. एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ ने 16 जनवरी, 2020 को ऑपरेशनल क्रेडिटर्स ट्राइकोलाइट इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज (Tricolite Electrical Industries) की याचिका खारिज कर दी थी.
ये भी पढ़ें- छोटे शहरों में 100 से 120 रिटेल स्टोर खोलेगी ये Textile कंपनी, शेयर पर होगा असर, 6 महीने में दिया 20% तक रिटर्न
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस आदेश को दिल्ली स्थित ऑपरेशनल क्रेडिटर्स ‘एलटी/एचटी इलेक्ट्रिक पैनल्स’ के निर्माता ने अपीलीय निकाय एनसीएलएटी के समक्ष चुनौती दी थी. हालांकि, एनसीएलएटी ने यह देखकर इसे खारिज कर दिया, हम इस बात से संतुष्ट हैं कि प्रतिवादी कंपनी (Wipro) द्वारा कुल चालान राशि का तीन प्रतिशत रोकना वास्तव में एक ‘विवाद’ था.
आईबीसी (IBC) के तहत, किसी भी कॉरपोरेट देनदार के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया आम तौर पर केवल स्पष्ट मामलों में शुरू की जाती है, जहां पार्टियों के बीच बकाया लोन को लेकर कोई वास्तविक विवाद नहीं होता है.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले सस्ता सोना खरीदने का मौका, 10 ग्राम पर ₹500 की छूट
6 महीने में 12% रिटर्न
विप्रो लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को निराश नहीं किया है. छह महीने में शेयर का रिटर्न (Wipro Share Price) 12 फीसदी रहा. एक महीने में शेयर 5 फीसदी तक चढ़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:46 PM IST