बाजार बंद होने के बाद इस Navratna PSU को मिला ऑर्डर, 1 साल में 220% उछला Stock; शेयर पर रखें नजर
Navratna PSU NBCC Order: NBCC को Himachal Pharma Testing Lab Limited की तरफ से 14 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Navratna PSU NBCC Order: सार्वजनिक क्षेत्र की रेसिडेंशियल कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC को बाजार बंद होने के बाद एक ऑर्डर मिला है. NBCC ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी HSCC को Himachal Pharma Testing Lab Limited की तरफ से 14 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. मंगलवार को एनबीसीसी का शेयर 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 109.45 रुपये (NBCC Share Price Today) के लेवल पर बंद हुआ.
पिछले हफ्ते मिला था 367 करोड़ का ऑर्डर
बता दें कि पिछले हफ्ते 11 मार्च को भी कंपनी को Medical Education & Ayush, Maharashtra और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में 367.92 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था.
1 साल में 200 फीसदी से ज्यादा उछला स्टॉक
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, NBCC के पास एक हेल्दी ऑर्डर बुक है. अभी वर्तमान में कंपनी के पास करीब 50,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है. मंगलवार को कंपनी का शेयर करीब 109 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस Navratna PSU स्टॉक ने 6 महीने में करीब 85 फीसदी और पिछले 1 साल में करीब 220 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक हाई 176.50 रुपये और 52वीक लो 30.96 रुपये है.
08:30 PM IST