मल्टीबैगर Navratna PSU को मिले ₹369 करोड़ के ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 6 महीने में 200% का बंपर रिटर्न
Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक में 19 फरवरी को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 141.30 के स्तर पर बंद हुआ. बीते एक साल में Navratna PSU स्टॉक ने 315% का बंपर रिटर्न दिया है.
Multibagger Stock: बाजार बंद होने के बाद मल्टीबैगर नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिला है. नवरत्न पीएसयू ने स्टॉक एक्सचेंज का दी जानकारी में कहा, एनबीसीसी (NBCC) को कुल 369 करोड़ रुपये के 3 बड़े ऑर्डर मिले हैं. मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) में 19 फरवरी को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 141.30 के स्तर पर बंद हुआ. बीते एक साल में Navratna PSU स्टॉक ने 315% का बंपर रिटर्न दिया है. एनबीसीसी मुख्य रूप से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) और रियल एस्टेट (Real Estate) बिजनेस में है.
NBCC Order Details
NBCC (India) ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी को कुल ₹369 करोड़ के 3 ऑर्डर मिले हैं. पहला ऑर्डर- रानी लक्ष्मीबाई सेंट्रल एग्रील्चर यूनिवर्सिटी, झांसी से इफ्रास्ट्रक्चर वर्क के लिए ₹331.9 करोड़ का मिला है. दूसरा ऑर्डर- तेलंगाना हाईकोर्ट से सिंगल कोर्ट कॉम्प्लेक्स और रेजिडेंशियल क्वाटर्स के लिए ₹12.17 करोड़ का मिला है. तीसरा ऑर्डर- कंपनी को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट्स ऑफ इंडिया से ₹24.98 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इन ऑडर्स की कुल वैल्यू ₹369 करोड़ है.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: साल में 3 बार कर सकते हैं इस फूल की खेती, बीज और तेल बेचकर कमाएं तगड़ा मुनाफा
NBCC Q3 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नवरत्न कंपनी NBCC का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 59% बढ़कर 113.56 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 71.49 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. कंपनी की कुल आय दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में बढ़कर 2,471.51 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,191.24 करोड़ रुपये थी.
NBCC Share Price History
मल्टीबैगर NBCC का शेयर आज (19 फरवरी) को BSE पर 4.98 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 141.30 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 वीक हाई रुपये और लो 30.96 है. Navratna PUS का रिटर्न शानदार रहा है. एक महीने में यह 50%, 3 महीने में 110% और एक साल में 315% चढ़ा है. सरकारी कंपनी का मार्केट कैप 25,434 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: पोल्ट्री फार्म खोलने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही ₹40 लाख की सब्सिडी, अभी करें आवेदन
NBCC में LIC की हिस्सेदारी
नवरत्न पीएसयू एनबीसीसी (NBCC) में देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) की हिस्सेदारी 6.55 फीसदी है. एलआईसी के पास एनबीसीसी के 11,78,66,918 शेयर हैं.
09:19 PM IST