इस Navratna कंपनी के लिए एक और गुड न्यूज, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा स्टॉक; एक महीने में दिया 25% रिटर्न
Navratna Company NMDC के लिए एक और गुड न्यूज है. अगस्त में रिकॉर्ड प्रोडक्शन के बाद कंपनी ने अब रॉ मटीरियल की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया. PSU Stock ने आज नया रिकॉर्ड बनाया. एक महीने में 25% से ज्यादा उछल चुका है.
Navratna Company NMDC: भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की छठी सबसे बड़ी लौह अयस्क (Iron Ore) प्रोड्यूसर NMDC के लिए एक और अच्छी खबर है. कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में Navratna Company ने कहा कि 14 सितंबर से नई कीमत लागू हो गई है. अब लम्प आयरन ओर के लिए नई दर 4950 रुपए प्रति टन होगी. वहीं, फाइन ओर के लिए यह दर 4210 रुपए प्रति टन होगी. इस ऐलान के बाद शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछल गया और 52 वीक की नई ऊंचाई (NMDC Share Price Today) पर पहुंच गया.
NMDC Share न्यू रिकॉर्ड पर पहुंचा
14 सितंबर दोपहर में कारोबार के दौरान NMDC Share सवा पांच फीसदी उछाल के साथ 150 रुपए पर पहुंच गया था जो 52 वीक का नया हाई है. इस PSU Stock में कुछ महीनों से जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. एक महीने में यह शेयर 26 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. तीन महीने में करीब 38 फीसदी, छह महीने में 30 फीसदी, इस साल अब तक 21 फीसदी की तेजी आई है.
अगस्त में 300 रुपए रेट घटाया, सितंबर में वापस 300 रुपए बढ़ाया
इससे पहले NMDC ने 16 अगस्त को कीमत में कटौती की गई थी. उस समय Lump Ore का रेट 4650 रुपए प्रति टन और Fines के लिए 3910 रुपए प्रति टन का भाव तय किया गया था. जुलाई में इसका भाव 4950 रुपए और 4210 रुपए प्रति टन ही था. जुलाई के मुकाबले अगस्त में रेट में 300 रुपए प्रति टन की कटौती की गई थी. सितंबर में वापस इसे 300 रुपए बढ़ा दिया गया था.
चीन से मांग और रेट को मिल रहा सपोर्ट
आयरन ओर का इस्तेमाल मुख्य रूप से स्टील बनाने में होता है. चीन दुनिया में आयरन ओर का सबसे बड़ा बायर है. चीन से मांग में सुधार के कारण NMDC जैसे शेयरों में तेजी है. अगस्त महीने के लिए कंपनी की तरफ से प्रोडक्शन और सेल्स का शानदार डेटा जारी किया गया है. अगस्त महीने में कंपनी ने 3.41 मिलियन टन आयरन ओर प्रोडक्शन और 3.54 मिलियन टन की सेल्स की. सालाना आधार पर यह ग्रोथ 38% और 25% का रहा. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस PSU Stock के लिए रेटिंग को ADD से अपग्रेड कर BUY कर दिया है. टारगेट प्राइस को 130 रुपए से बढ़ाकर 180 रुपए कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें