Multibagger Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एसजी मार्ट (SG Mart) के शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों में एक साल में 2257 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है. मल्टीबैगर रिटर्न देने के बाद कंपनी नए साल में निवेशकों बड़ा तोहफा देने जा रही है. कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) देने के साथ स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करेगी.

कंपनी के बोर्ड बैठक में होगा फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसजी मार्ट (SG Mart) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 8 जनवरी 2024 को होने वाली है. बैठक में एसजी मार्ट का बोर्ड 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों पर भी विचार करेगा और उन्हें मंजूरी देगा. कंपनी के प्रत्येक 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को बोर्ड द्वारा निर्धारित तरीके से स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- इस Realty कंपनी ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, 1 साल में 106% रिटर्न, सोमवार को शेयर पर रखें नजर

BSE की वेबसाइट के अनुसार, एसजी मार्ट (SG Mart) सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 5,743.84 करोड़ रुपये है. 

SG Mart Share Price History

एसजी मार्ट (SG Mart Share Price) के शेयर का रिटर्न शानदार रहा है. 1 महीने में शेयर में 36 फीसदी का उछाल आया है. जबकि 6 महीने में इसमें 354 फीसदी की तेजी आई है. वहीं 1 वर्ष में एसजी मार्ट के शेयर का रिटर्न 2257 फीसदी रहा. एसजी मार्ट के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 10,299 रुपये है. शेयर का 52 हफ्ते का लो 342.95 रुपये है.

ये भी पढ़ें- इस तरह से करें केले की खेती, होगी ताबड़तोड़ कमाई