₹100 से सस्ते शेयर वाली कंपनी को IOC से मिला ₹111 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 410% का रिटर्न
Multibagger Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ऑर्डर का कुल वैल्यू 111 करोड़ रुपये है और इसमें 60 kW और 120 kW के दो चार्जर वेरिएंट शामिल हैं. मल्टीबैगर ईवी स्टॉक ने निवेशकों को साल भर में 5 गुना रिटर्न दिया है.
Servotech Power Systems Share Price: भारत की लीडिंग ईवी चार्जर्स (EV Chargers) मैन्युफैक्चरर्स सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड (Servotech Power Systems) को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और अन्य ईवी चार्जर ओईएम (EV charger OEMs) से 1400 डीसी फास्ट ईवी चार्जर का ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ऑर्डर का कुल वैल्यू 111 करोड़ रुपये है और इसमें 60 kW और 120 kW के दो चार्जर वेरिएंट शामिल हैं. मल्टीबैगर ईवी स्टॉक ने निवेशकों को साल भर में 5 गुना रिटर्न दिया है.
Servotech Power Systems Order Details
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, IOCL से मिले ऑर्डर के तहत सर्वोटेक ईवी चार्चिंग की मैन्युफैक्चरिंग करेगी और देश भर में DC EV चार्जर की सप्लाई और इंस्टॉलिंग, इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों और अन्य स्थानों पर करेगी. इसके अलावा, Servotech चार्जर से लेकर ईवी चार्जर ओईएम तक की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई भी करेगा. इस कदम को एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि यह डीकार्बोनाइज्ड मोबिलिटी को बढ़ावा देगा और ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा.
ये भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी को मिला 2 बड़ा ऑर्डर, एक साल में शेयर ने दिया 327% का रिटर्न
हाल ही में सर्वोटेक को एचपीसीएल (HPCL) और OEMs से 1500 डीसी फास्ट ईवी चार्जर (DC Fast EV charger) का ऑर्डर मिला है. कंपनी को BPCL से 1800 DC EV चार्जर्स का ऑर्डर भी मिला है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों और EV charger OEMs से ईवी चार्जर ऑर्डर की कुल संख्या 4700 यूनिट्स है. सारे ऑर्डर का कुल वैल्यू 333 करोड़ रुपये है. सर्वोटेक (Servotech) वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक इन सभी चार्जर्स स्थापित करेगा. 31 मार्च 2024 तक सर्वोटेक डीसी ईवी चार्जर्स की 4700 यूनिट्स में से 5% तैनात करेगा. इसके अलावा, सर्वोटेक BPCL से मिले 2649 AC EV chargers ऑर्डर की तैनाती को भी उसी समय सीमा यानी 31 मार्च 2024 तक पूरा कर लेगा.
Servotech Power Systems Share Price
मल्टीबैगर ईवी स्टॉक (EV Stock) का 52 वीक हाई 108.70 और लो 87.80 है. Servotech Power Systems का मार्केट कैप 2,025.53 करोड़ रुपये है. 1 साल में स्टॉक ने 410 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 1 महीने में स्टॉक 21 फीसदी, 3 महीने में 28 फीसदी रिटर्न दिया है. 3 साल में स्टॉक 4860 फीसदी उछला है. 2 मार्च को शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 95.25 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- Railway से इस कंपनी को दो दिन में मिले 2 बड़े ऑर्डर, 1 साल में 25% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)