1 साल में 760% का बंपर रिटर्न, अब Maharatna PSU से मिला ₹370 करोड़ का ऑर्डर, बुधवार को शेयर पर रखें नजर
Multibagger Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ऑर्डर के तहत कंपनी को महारत्न पीएसयू के देश भर में अलग-अलग ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोजेक्ट्स के लिए 765 kV शंट रिएक्टर्स (Shunt Reactors) सप्लाई करना है.
GE T&D India Share price: बाजार बंद होने के बाद पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी जीई टीएंडडी इंडिया (GE T&D India) ने बड़ा अपडेट दिया है. GE T&D India को महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, GET&D को पावर ग्रिड (Power Grid) से 370 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. बता दें कि GET&D ने शेयर ने निवेशकों को एक साल में 760 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
GE T&D India Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ऑर्डर के तहत GE T&D India को पावर ग्रिड के देश भर में अलग-अलग ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोजेक्ट्स के लिए 765 kV शंट रिएक्टर्स (Shunt Reactors) सप्लाई करना है. इस प्रोजेक्ट का मकसद रिन्यूएबल एनर्जी को नेशनल इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड से जोड़ना और राजस्थान और कर्नाटक सहित पूरे देश में इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन को सुधारना है.
ये भी पढ़ें- Indian Railways से इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में लगा 10% का अपर सर्किट, सालभर में दिया 225% रिटर्न
GE T&D India के एमडी और सीईओ संदीप जंजारिया ने कहा, हमें सरकार के मेक इन इंडिया (Make in India) पहल की दिशा में स्थानीय रूप से निर्मित उपकरणों की सप्लाई कर भारत के ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने में Power Grid का समर्थन देने में खुशी हो रही है. अब तक, हमने वड़ोदरा, गुजरात में अपनी पावर ट्रांसफार्मर सुविधा से 765 KV श्रेणी के 600 से अधिक ट्रांसफार्मर्स और रिएक्टर्स का सफलतापूर्वक निर्माण और आपूर्ति भारत और विदेशों में ग्राहकों के लिए की है, जिससे भारत में ऐसे उपकरणों के अग्रणी निर्माता के रूप में हमारी स्थिति मजबूत हुई है.
जीई टीएंडडी इंडिया (GE T&D India) नामित ट्रांसमिशन सबस्टेशन साइटों पर 765 kV क्लास के रिएक्टर्स के डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, परीक्षण, निर्माण और कमीशनिंग सहित संपूर्ण उपकरण पैकेज प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होगा. रिएक्टर्स की डिलीवरी FY25-26 में निर्धारित है.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी को Railway से मिला ₹396.25 का ऑर्डर, सालभर में दिया 155% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
GE T&D India Share Price Performance
जीई टीएंडडी इंडिया (GE T&D India) के मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 760 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. जीई टीएंडडी इंडिया (GE T&D India Share Price) शेयर का 52 वीक हाई 915.45 और लो 98.90 है. कंपनी का मार्केट कैप 22,264.53 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में यह 12 फीसदी, 1 महीने में 39 फीसदी, 3 महीने में 110 फीसदी और 6 महीने में 148 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया. 27 फरवरी को स्टॉक 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 869.55 के स्तर पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)