Power Stocks: केपी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी इकाई KP Energy और KPI Green Energy के लिए गुड न्यूज है. वीकेंड में दोनों कंपनियों को दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. दोनों कंपनियों को आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी से ऑर्डर मिले हैं. एक कंपनी को सोलर पावर के लिए और दूसरे को विंड पावर के लिए ऑर्डर मिला है. KPI Green Energy का शेयर इस हफ्ते 1725 रुपए पर बंद हुआ. 3 महीने में इसने 125% का रिटर्न दिया है. KP Energy का शेयर 395 रुपए पर बंद हुआ. 3 महीने मे इसने 110 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

KPI Green Energy Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KPI Green Energy ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे 305MWac  का सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. यह ऑर्डर आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल सब्सिडियरी लिमिटेड और ABREL प्रोजेक्ट्स लिमिटेड से मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर FY26 तक पूरा करना है. केपीआई ग्रीन एनर्जी का शेयर इस हफ्ते 1725 रुपए पर बंद हुआ. इस साल अब तक इस स्टॉक में 81 फीसदी, तीन महीने में 125 फीसदी, छह महीने में 206 फीसदी और एक साल में करीब 500 फीसदी का उछाल आया है.

KP Energy Order Details

KP Energy को 368.55MW के विंड पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. इस कंपनी को भी आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल सब्सिडियरी लिमिटेड और ABREL प्रोजेक्ट्स लिमिटेड से ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट को भी FY26 तक पूरा करना है. केपी एनर्जी का शेयर 395 रुपए पर इस हफ्ते बंद हुआ. इस साल अब तक शेयर में 67 फीसदी, तीन महीने में 110 फीसदी और एक साल में करीब 600 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)