वीकेंड में फुटवियर कंपनी को मिला ₹298 करोड़ का ऑर्डर, 2 साल में 370% दिया रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
Lehar Footwears Share Price: फुटवियर कंपनी को एक सरकारी योजना के तहत 298 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) के तहत मिली है.
Lehar Footwears Share Price: वीकेंड में फुटवियर कंपनी लहर फुटवियर को गुड न्यूज मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, फुटवियर कंपनी को एक सरकारी योजना के तहत 298 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) के तहत मिली है. फुटवियर कंपनी ने शुक्रवार (9 अगस्त) को अपनी पहली तिमाही का रिजल्ट भी जारी किया है. शेयर ने 3 महीने में 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Lehar Footwears Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, फुटवियर कंपनी Lehar Footwears को नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (National Small Industries Corporation Ltd) के साथ 298 करोड़ रुपये के टूलकिट सप्लाई करने के ऑर्डर से जुड़ा समझौता किया है. समझौते के अनुसार ये टूलकिट पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत रजिस्टर्ड पंजीकृत कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर बढ़ाने में इस्तेमाल किए जाएंगे. ये ऑर्डर समझौते की तारीख से 2 वर्ष में पूरे किए जाने हैं.
ये भी पढ़ें- इस योजना में अन्नदातओं को हर महीने ₹3 हजार देती है सरकार, लेकिन ये किसान नहीं उठा सकते इसका फायदा
Lehar Footwears Q1 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, FY25 की जून तिमाही में फुटवियर कंपनी का मुनाफा 2.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी की आय 64.7 करोड़ रुपये से घटकर 63.2 करोड़ रुपये पर आ गई. जून तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 5.9 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, पहली तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 9.3 फीसदी रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8.2 फीसदी था. दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका क्षेत्र के खिलाड़ियों के साथ वॉलेट शेयर में बढ़ोतरी जारी रही.
Lehar Footwears Share History
फुटवियर कंपनी का शेयर दो हफ्ते में 11 फीसदी, एक महीने में 18 फीसदी और 3 महीने में 80 फीसदी बढ़ा है. इस साल शेयर अब तक 75 फीसदी और एक साल में 80 फीसदी चढ़ा है. पिछले 2 साल में शेयर में 370 फीसदी और 3 साल में करीब 450 फीसदी का उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 253 और लो 117.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 428.62 करोड़ रुपये है.
01:40 PM IST