Paytm Wallet को खरीदेगा Jio Financials? अटकलों पर आई सफाई; 3 दिन लोअर सर्किट लगने के बाद स्टॉक में हलचल
पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications Limited ने एक्सचेंज फाइलिंग जारी कर मीडिया में चल रही इन खबरों का खंडन किया है.
Paytm Payments Bank की चल रही क्राइसिस के बीच कंपनी के वॉलेट बिजनेस Paytm Wallet को मुकेश अंबानी की कंपनी Jio Financials की ओर से खरीदे जाने की खबरों की अटकलों पर अपडेट आया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications Limited ने एक्सचेंज फाइलिंग जारी कर मीडिया में चल रही इन खबरों का खंडन किया है.
पेटीएम की पैरेंट कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि एक मीडिया हाउस में छपी खबर अटकलों भरी है, इसका कोई आधार नहीं है और ये तथ्यहीन है. हम इस संबंध में कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं. हमें हमारी सहयोगी कंपनी Paytm Payments Bank Limited की ओर से भी जानकारी मिली है कि वो भी इस संबंध में कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं.
ED की ओर से जांच की आई खबर
Paytm पर FEMA से जुड़ी उल्लंघन की खबरों पर प्रवर्तन निदेशालय ने Paytm, Paytm Payments Bank की जांच शुरू की है. Reuters ने सूत्रों के हवालों से बताया है कि कंपनी पर फॉरेक्स वॉयलेशन को लेकर जांच चल रही है. हालांकि, पेटीएम ने फेमा उल्लंघन की खबरों को सिरे से खारिज किया है.
3 दिन लोअर सर्किट लगने के बाद स्टॉक में हलचल
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उधर, इन खबरों के बीच ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत के साथ पेटीएम के स्टॉक में आज तेजी आई थी. लगातार तीन दिन स्टॉक में लोअर सर्किट लगने के बाद आज मंगलवार को शेयर ऊपर चढ़े हैं. हालांकि, Paytm Share Price आज सुबह 10:58 के आसपास फिर से गिर गए. इस दौरान शेयर 0.16% की गिरावट के साथ 437 रुपये के आसपास चल रहा था.
पहले के एक बयान में, वन 97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) ने कहा कि उसे उसके सहयोगी पीपीबीएल द्वारा सूचित किया गया है कि आरबीआई ने 31 जनवरी, 2024 के अपने प्रेस वक्तव्य के माध्यम से उसे बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35 ए के तहत आगे के निर्देश दिए हैं. पीपीबीएल आरबीआई के निर्देशों का पालन करने के लिए तत्काल कदम उठा रहा है, इसमें उनकी चिंताओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए नियामक के साथ काम करना भी शामिल है. कंपनी को सूचित किया गया है कि इससे उनके बचत खातों, वॉलेट, फास्टैग और एनसीएमसी खातों में उपयोगकर्ताओं की जमा राशि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जहां वे मौजूदा शेष राशि का उपयोग करना जारी रख सकते हैं. ओसीएल, एक भुगतान कंपनी के रूप में, विभिन्न भुगतान उत्पादों पर विभिन्न बैंकों (सिर्फ पेटीएम पेमेंट्स बैंक नहीं) के साथ काम करती है. बयान में कहा गया है कि प्रतिबंध शुरू होने के बाद से ओसीएल ने अन्य बैंकों के साथ काम करना शुरू कर दिया है.
12:51 PM IST