₹1.3 लाख के Stock वाली कंपनी ने किया 1940% के तगड़े डिविडेंड का ऐलान, जानें पूरी डीटेल
MRF Q4 Results: देश के सबसे महंगे स्टॉक का दर्जा रखने वाली कंपनी MRF ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में गिरावट आई है. निवेशकों को 1940 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का तोहफा दिया गया है.
Dividend Stocks: देश के सबसे महंगे स्टॉक वाली कंपनी MRF ने चौथी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर गिरावट आई है, लेकिन रेवेन्यू में उछाल दर्ज किया गया है. कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए 1940% के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. FY24 में कंपनी की तरफ से यह तीसरा डिविडेंड दिया गया है. यह शेयर रिजल्ट के बाद साढ़े 4 फीसदी टूट गया और यह 128000 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
MRF Divided Details
MRF के बोर्ड ने10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1940 फीसदी यानी प्रति शेयर 194 रुपए के तगड़े फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इससे पहले FY24 में कंपनी ने 3-3 रुपए का दो अंतरिम डिविडेंड दिया है. इस तरह FY24 में कंपनी ने कुल 200 रुपए का डिविडेंड दिया है.
MRF Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर Q4 में MRF का नेट प्रॉफिट 7.6% घटकर 379.6 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 410.66 करोड़ रुपए और दिसंबर तिमाही में 508.02 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.6% उछल कर 6215.1 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 5,725.39 करोड़ रुपए और दिसंबर तिमाही में 6,047.79 करोड़ रुपए था. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5% उछाल के साथ 885.7 करोड़ रुपए रहा.
EPS में बड़ी गिरावट आई है
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
EPS यानी अर्निंग पर शेयर 894.93 रुपए रहा जो एक साल पहले 968.29 रुपए और दिसंबर तिमाही में 1197.83 रुपए था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 8.07% रहा जो एक साल पहले 8.99% और दिसंबर तिमाही में 11.25% था. नेट प्रॉफिट मार्जिन 6.02% रहा जो एक साल पहले 7.09% और दिसंबर तिमाही में 8.30% था.
01:39 PM IST