Dividend Stocks: ई-लर्निंग कंपनी एमपीएस लिमिटेड (MPS Ltd) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. स्मॉलकैप कंपनी ने 300% फीसदी अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 नवंबर 2023 तय किया गया है. एक वर्ष में स्मॉलकैप कंपनी के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 30 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 2.25 फीसदी गिरकर 1,509 रुपये के भाव पर बंद हुआ. 6 महीने में शेयर ने 85 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

1 शेयर पर 30 रुपये का मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 अक्टूबर को एमपीएस लिमिटेड (MPS Ltd) के बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी ने एक्सचेंज बताया कि बोर्ड बैठक में कंपनी ने 300 फीसदी अंतरित डिविडेंड की मंजूरी दी. 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 30 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की. यानी एक शेयर पर निवेशकों को 30 रुपये का मुनाफा मिलेगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 नवंबर फिक्स किया गया है. डिविडेंड का भुगतान 25 नवंबर तक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bonus Share: इस मेटल कंपनी ने दिया दिवाली बोनस गिफ्ट, अमिताभ बच्चन ने भी किया है निवेश, 5 साल में 763% रिटर्न

कंपनी का बिजनेस

एमपीएस लिमिटेड (MPS Ltd) दुनिया की टॉप डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म्स, कन्टेंट और सॉल्यूशंस सप्लायर है. कंपनी दुनिया भर के टॉप पब्लिशर्स, कंटेंट एग्रीगेटर्स, लर्निंग फर्म्स, लाइब्रेरी और कंपनियों का ग्लोबल पार्टनर है.

कैसे रहे Q2 के नतीजे?

जुलाई-सितंबर तिमाही में MPS Ltd ने 24.19 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. एक वर्ष पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22.24 करोड़ रुपये रहा था. दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 80.24 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 76.65 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: बाजार बंद होने के बाद FMCG कंपनी ने किया 300% डिविडेंड का ऐलान, मुनाफा 17% बढ़ा

1 वर्ष में 125% तक रिटर्न

ई-लर्निंग कंपनी एमपीएस लिमिटेड का शेयर (MPS Share Price) निवेशकों को धुआंधार रिटर्न दिया है. एक वर्ष में निवेशकों को शेयर में 125% रिटर्न मिला है. 6 महीने में शेयर में 85% तक उछाल आया है. जबकि इस साल अब तक स्टॉक 70% से ज्यादा चढ़ा.