Rail Ministry से बड़े ऑर्डर के बाद इस स्टॉक में हुई हलचल, निवेशकों को 6 महीने में मिला 200% का तगड़ा रिटर्न
Railway Stock to Buy: ओरिएंटल रेल इंफ्रा लिमिटेड (Oriental Rail Infrastructure Ltd) को रेल मंत्रालय (Rail Ministry) से वैगन सप्लाई के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है.
Railway Stock
Railway Stock
Railway Stock to Buy: भारतीय रेल को कई तरह प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करने वाली कंपनी ओरिएंटल रेल इंफ्रा लिमिटेड (Oriental Rail Infrastructure Ltd) को रेल मंत्रालय (Rail Ministry) से वैगन सप्लाई के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर दम पर ओरिएंटल रेल इंफ्रा के स्टॉक में मूवमेंट देखने को मिला. बुधवार (13 मार्च) को शेयर में पॉजिटिव शुरुआत हुई. हालांकि मुनाफावसूली के दबाव में फिसल गया. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बीते 6 महीने में ही निवेशकों को 200 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Oriental Rail Infra: क्या है ऑर्डर
ओरिएंटल रेल इंफ्रा ने शेयर बाजार को बताया कि भारतीय रेलवे से उसे अतिरिक्त 91 वैगन सप्लाई का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर 2,964 से बढ़कर 3055 BOXNHL ( Bogie Open Wagon Fitted) वैगन का हुआ है. कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू बढ़कर 1249 करोड़ हुआ है. कंपनी 31 अगस्त 2024 तक सप्लाई करेगी. इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, RDSO से इंस्पेक्शन सर्टिफिकेट के बाद 90% राशि मिलेगी जबकि शेष 10% राशि प्रोडक्ट की जांच पर जारी होगा.
Oriental Rail Infra: स्टॉक बना मल्टीबैगर
रेलवे स्टॉक ओरिएंटल रेल इंफ्रा निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 6 महीने में ही यह शेयर 200 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 400 फीसदी की उछल चुका है. 3 महीने में यह शेयर 54 फीसदी उछल चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 302.40 और लो 33.50 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,374 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. बुधवार को ओरिएंटल रेल इंफ्रा के शेयर में 254.90 पर कारोबार शुरू हुआ. 12 मार्च 2024 को शेयर 242.80 पर बंद हुआ था.
10:11 AM IST