Bonus Share: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मास फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए खुशखबरी का ऐलान किया है. कंपनी की बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत शेयर होल्डर्स को प्रत्येक शेयर के बदले 2 शेयर मिलेंगे. बोर्ड ने 2:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है. इस खबर के बाद शेयर में करीब 2 फीसदी की तेजी है और यह 980 रुपए (MAS Financial Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

1 शेयर पर मिलेगा 2 शेयर का बोनस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,  मास फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने 1 शेयर के बदले 2 बोनस शेयर को मंजूरी दी है. अभी शेयर की फेस वैल्यु 10 रुपए है. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर कंपनी का AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट 10000 करोड़ रुपए के पार भी पहुंच गया है.

बोनस शेयर के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट?

बोनस शेयर के लिए 22 फरवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट (Record Date) फिक्स किया गया है. 10 हजार करोड़ रुपए का माइलस्टोन हासिल करने के बाद कंपनी ग्रोथ को और आगे बढ़ाना चाहती है. इसके लिए 700 करोड़ रुपए की फंड रेजिंग को भी मंजूरी मिली है. इसके अलावा बोर्ड ने दर्शन पांड्या को होल टाइम डायरेक्टर भी नियुक्त किया है. इनका कार्यकाल 5 सालों का होगा.

MAS Financial Share Price History

MAS Financial का शेयर 980 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 993 रुपए और लो 680 रुपए है. ऑल टाइम हाई 1270 रुपए का है. NBFC का मार्केट कैप 5400 करोड़ रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 10 फीसदी, एक महीने में साढ़े आठ फीसदी, तीन महीने में 6 फीसदी, छह महीने में करीब 30 फीसदी और एक साल में 20 फीसदी का उछाल आया है. अक्टूबर 2017 में इसका आईपीओ आया था और इश्यू प्राइस 459 रुपए था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)