Sensex की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ रुपये घटा, इंफोसिस को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले हफ्ते कुल 1,06,991.42 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों इंफोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ.
Sensex की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ रुपये घटा, इंफोसिस को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान (Reuters)
Sensex की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ रुपये घटा, इंफोसिस को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान (Reuters)
सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले हफ्ते कुल 1,06,991.42 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों इंफोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 940.37 अंक यानी 1.55 प्रतिशत के नुकसान में रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को छोड़कर बाकी कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सप्ताह कम हो गया.
भारी गिरावट के साथ 6,09,687.79 करोड़ पर पहुंची इंफोसिस की मार्केट वैल्यू
समीक्षाधीन सप्ताह में इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 25,185.37 करोड़ रुपये घटकर 6,09,687.79 करोड़ रुपये रह गया. सबसे ज्यादा नुकसान इंफोसिस को ही हुआ है. एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 18,375.41 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 8,89,130 करोड़ रुपये पर आ गया. तो वहीं, टीसीएस की मार्केट वैल्यू 17,289.02 करोड़ रुपये घटकर 11,75,287.30 करोड़ रुपये और ICICI Bank की 14,447.69 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,07,140.65 करोड़ रुपये रह गई.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार मूल्यांकन 11,245.01 करोड़ रुपये घटकर 5,36,012.18 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी की मार्केट वैल्यू 7,419.45 करोड़ रुपये घटकर 4,74,018.02 करोड़ रुपये रह गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 7,408.2 करोड़ रुपये टूटकर 17,16,571.25 करोड़ रुपये रह गया.
मार्केट वैल्यू के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बरकरार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू में 5,621.27 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये 4,43,356.45 करोड़ रुपये रह गया. इस रुख के उलट एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 14,105.09 करोड़ रुपये के उछाल से 4,47,114.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 4,053.05 करोड़ रुपये चढ़कर 6,05,489.67 करोड़ रुपये रहा.
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस दूसरे, एचडीएफसी बैंक तीसरे, इंफोसिस चौथे, आईसीआईसीआई बैंक 5वें, हिंदुस्तान यूनिलीवर छठें, एसबीआई 7वें, एचडीएफसी 8वें, एलआईसी 9वें और भारती एयरटेल 10वें स्थान पर रहा.
पीटीआई इनपुट्स के साथ
11:42 AM IST