Mahindra EPC Order Details: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी Mahindra EPC Irrigation ने बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को भेजी सूचना में नए ऑर्डर की जानकारी दी है. कंपनी को माइक्रो इरिगेशन सिस्टम के लिए एक ऑर्डर मिला है. डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर 131 रुपए पर बंद हुआ. 6 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. यह कंपनी एग्रीकल्चर सॉल्यूशन संबंधित प्रोडक्ट एंड सर्विस देती है. 

Mahindra EPC Order

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी को 13.2 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 2700 हेक्टेयर में माइक्रो इरिगेशन सिस्टम लगाने को लेकर है. अगले 12 महीनों में इसको पूरा करना है. बता दें कि यह इरिगेशन का मॉडर्न तरीका है. इसमें खेतों में सिंचाई ड्रिपर, स्प्रिंकल और फॉगर की मदद से किया जाता है. बता दें कि कंपनी को लंबे समय बाद ऑर्डर मिला है.

Mahindra EPC  के शेयर में 6 दिनों से लगातार तेजी

Mahindra EPC का शेयर इस हफ्ते 131 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 29 जनवरी को इस स्टॉक ने 162 रुपए का हाई बनाया था. 52 वीक्स का लो इसने 21 अप्रैल 2023 को बनाया था जो 90 रुपए का था. फरवरी के महीने से इस स्टॉक में लगातार गिरावट आ रही है. इस हफ्ते शेयर में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है. 6 कारोबारी सत्रों से लगातर इस स्टॉक में तेजी है.