Mahindra ने XUV 3XO के इंटीरियर की दिखाई पहली झलक; पैनारॉमिक सनरूफ समेत कई फीचर्स से लैस
Mahindra XUV 3XO New Teaser: 29 अप्रैल को इस कार के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठेगा. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस कार की नई वीडियो को शेयर किया है. इस नई वीडियो में कार के इंटीरियर की पहली झलक देखने को मिली है.
Mahindra XUV 3XO New Teaser: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अप्रैल के अंत में एक बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी 29 अप्रैल को Mahindra XUV 3XO को लॉन्च करने जा रही है. हालांकि ये कंपनी की पॉपुलर और दमदार एसयूवी Mahindra XUV 300 का फेसलिफ्ट वर्जन है या नहीं, इस पर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. 29 अप्रैल को इस कार के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठेगा. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस कार की नई वीडियो को शेयर किया है. इस नई वीडियो में कार के इंटीरियर की पहली झलक देखने को मिली है.
कार में पैनारॉमिक सनरूफ
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कार की नई वीडियो को जारी किया. इस वीडियो में कार के इंटीरियर की झलक दिख रही है. कार में पैनारॉमिक सनरूफ देखने को मिल सकती है. इसके अलावा पुरानी XUV 3OO से अलग डैशबोर्ड मिल सकता है. इसके अलावा कार में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिल सकता है. कार में 5 लोगों के बैठने की क्षमता है.
कैसा होगा नई कार का डिजाइन?
नई कार में कनेक्टेड टेल लाइट्स मिल सकती हैं, ये C-शेप के साथ आएंगी, जो इंडिकेटर को भी कनेक्ट करेंगी. इसके अलावा एलॉय व्हील्स की झलक देखने को मिल रही है. फ्रंट डिजाइन की बात करें तो साइड में हैडलाइट्स और फॉग लैम्प की प्लेसिंग है. ग्रिल को भी बदलाव किया गया है. साथ में रियर वाइपर भी देखने को मिल रहा है.
29 अप्रैल को देगी बाजार में दस्तक
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये कार 29 अप्रैल को भारतीय बाजार में दस्तक देगी. भारतीय बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला Tata Nexon और Kia Sonet से है. कार को पूरी तरह से स्पोर्टी लुक और डिजाइन दिया गया है. कार में नए डिजाइन का ड्रॉप डाउन LED DRLs, ट्रांएगुलर इंसर्ट के साथ नया ग्रिल सेक्शन देखने को मिल सकता है.
ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में 1.5 लीटर का डीजल, 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल के ऑप्शन दिए जा सकते हैं. इसके अलावा आने वाले समय में इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है.
11:21 AM IST