M&M New Subsidiary: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कार के लिए नई सब्सि़डियरी खोलने का ऐलान किया है. इस सब्सिडियरी की वैल्युएशन 70 हजार करोड़ रुपए की होगी. इस नई सब्सिडियरी का नाम EVCo है और इसमें ब्रिटिश इंटरनेशनल इंवेस्टरमेंट भी 1925 करोड़ रुपए निवेश करेगी. कंपनी ने हाल ही में इस बड़े अपडेट का ऐलान किया है और इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयर में 5 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला था. 

सितंबर 2022 तक XUV 400 लॉन्च करने की योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से नई सब्सिडियरी का ऐलान किया गया है, जिसकी वैल्युएशन 70070 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस सब्सिडियरी कंपनी में ब्रिटिश इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट (BII) 1925 करोड़ रुपए निवेश करेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके अलावा साल 2022 के अंत तक eKUV 100 और eXUV 300 के मार्केट में आने की उम्मीद है और फाइनेंशियल ईयर 24-27 के बीच 8000 करोड़ के निवेश की योजना बनाई गई है. इसके अलावा सितंबर 2022 तक XUV 400 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की योजना है. बता दें कि चार व्हीलर पब्लिक व्हीकल कारोबार के लिए नई सब्सिडियरी के गठन को मंजूरी दे दी गई है. 

20-30% SUV इलेक्ट्रिक हो जाएंगे

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि साल 2027 तक महिंद्रा की 20 से 30% SUV इलेक्ट्रिक हो जाएंगे. इसके अलावा EV CO कंपनी के जरिए बनने वाले व्हीकल्स की ब्रांडिंग में भी बदलाव जरूरत पड़ने पर किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेट करने का कोई प्लान नहीं है और नई सब्सिडियरी कंपनी का फोकस सिर्फ एसयूवी सेगमेंट पर होगा. 

दो चरणों में होगा निवेश 

EVCo की `70,070 करोड़ की वैल्यूएशन पर हिस्सा बिक्री का करार किया गया है. इस नई सब्सिडियरी में ब्रिटिश इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट 1925 करोड़ रुपए और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी भी 1925 करोड़ रुपए निवेश करेगी. दोनों कंपनियां पहले चरण में 1200 करोड़ और दूसरे चरण में 725 करोड़ डालेंगे.