Maharatna PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) चालू वित्त वर्ष के लिए अपने 16,500 करोड़ रुपए के कैपेक्स के लक्ष्य को पार कर सकती है. सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी. देश के कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 फीसदी है. कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि जैसे ही हम चालू वित्त वर्ष में आगे बढ़ रहे हैं, Coal India और एनलएलसी इंडिया (NLC India) दोनों एक बार फिर अपने कैपेक्स लक्ष्य को पार करने की राह पर हैं. कोल इंडिया का शेयर तीन फीसदी की गिरावट के साथ 433 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

कैपेक्स के लक्ष्य को पार करेंगी दोनों कंपनियां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोल इंडिया और NLC India दोनों अपने वार्षिक कैपेक्स लक्ष्य को पार कर जाएंगी, जिससे भारत की आर्थिक वृद्धि गति को और बढ़ावा मिलेगा. चालू वित्त वर्ष के लिए NLC India का कैपेक्स का लक्ष्य 2,880 करोड़ रुपए है. कोयला मंत्रालय का कैपेक्स का चालू वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य 21,030 करोड़ रुपए है. 

FY23 में कैपेक्स का 113% हासिल किया

पिछले कुछ वर्षों में, कोयला क्षेत्र के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) अपने कैपेक्स लक्ष्य से अधिक हासिल कर रहे हैं. वित्त वर्ष 2021-22 में Coal India ने अपने कैपेक्स लक्ष्य का 104.88 फीसदी तो NLC India ने 123.33 फीसदी हासिल लिया. वित्त वर्ष 2022-23 में दोनों कंपनियों ने कैपेक्स के लक्ष्य का लगभग 113 फीसदी हासिल किया था. 

कोल इंडिया और NLC India दोनों शेयर पर दबाव

कोल इंडिया का शेयर 3 फीसदी की गिरावट के साथ 433 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 488 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 16 फरवरी को कंपनी ने यह रिकॉर्ड बनाया था. NLC India का शेयर साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 246 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  इसका 52 वीक हाई 293 रुपए है जो ऑल टाइम हाई है. 5 फरवरी को कंपनी ने यह रिकॉर्ड बनाया था.

(भाषा इनपुट के साथ)