Maharatna PSU Stocks: महारत्न कंपनी कोल इंडिया गुजरात में सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 25 जनवरी, 2024 को हुई ई-नीलामी में गुजरात इंडस्ट्रियल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की 300 मेगावाट क्षमता की परियोजना हासिल की है. कोल इंडिया का शेयर इस हफ्ते 390 रुपए (Coal India Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. छह महीने में इसने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.

600 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट की थी बोली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) ने 600 मेगावाट की ग्रिड से जुड़ी सोलर पावर प्रोजेक्ट की खरीद के लिए बोलियां आमंत्रित की थी. ये परियोजनाएं गुजरात के खावड़ा में गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी (GIPCL) के स्वामित्व वाले सौर पार्क में स्थित होंगी. कोल इंडिया के साथ GUVNL 25 साल के लिए बिजली खरीद समझौता करेगी. परियोजना का क्रियान्वयन बिजली खरीद समझौते की तिथि से 15 महीनों के भीतर होगा.

Coal India देश की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर है

Coal India देश की सबसे बड़ कोयला प्रोड्यूसर है. हाल ही में कंपनी ने कहा कि FY24 में अब तक उसने 98 मिलियन टन  कोयला सप्लाई नॉन रेग्युलेटेड सेक्टर के लिए किया है. सालाना आधार पर यह 31 फीसदी ज्यादा है. किसी भी वित्त वर्ष के 9 महीनों में NRS को यह ऑल टाइम हाई कोल सप्लाई है.

Coal India Share Price History

कोल इंडिया का शेयर इस समय 390 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 405 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 7 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी, छह महीने में 70 फीसदी और एक साल में 75 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न 195 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)