Maharatna PSU Stock: इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी BHEL को NTPC Ltd से एक मेजर ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग में मल्टीबैगर महारत्न PSU ने बताया कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को NTPC से 3x800 मेगावाट के तेलंगाना स्टेज-II सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के मेन प्लांट पैकेज के लिए एक ऑर्डर मिला है. 

BHEL को मिला NTPC से बड़ा ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में BHEL ने बताया कि ये ऑर्डर कार्य क्षेत्र में डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, निर्माण, कमीशनिंग और सिविल निर्माण शामिल हैं. वर्तमान में, BHEL को इस आगामी सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए मुख्य संयंत्र पैकेज के बुनियादी इंजीनियरिंग कार्य शुरू करने के लिए NTPC से आगे बढ़ने के लिए सीमित नोटिस (LNTP) प्राप्त हुआ है.

BHEL ने कहा कि यह प्रोजेक्ट NTPC के साथ स्थायी साझेदारी को और मजबूत करेगी. BHEL ने देश भर में NTPC के थर्मल पावर प्रतिष्ठानों में 57% से अधिक का योगदान दिया है.

BHEL Stock Price Update

महारत्न कंपनी के शेयरों की बात करें तो कंपनी के शेयर मंगलवार को 232.95 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को Bharat Heavy Electricals Ltd के शेयरों में 2.5 फीसदी की गिरावट है. पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 70 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका 52वीक हाई 335.40 रुपये और 52वीक लो 128.90 रुपये है