महारत्न PSU कोल इंडिया पर आया बड़ा अपडेट, 2 थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी, शेयर में दिखेगी हलचल
Maharatna PSU Coal India: सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट ने कोल इंडिया की सब्सिडियरी को थर्मल प्लांट लगाने की मंजूरी दी है. जी बिजनेस ने पहले ही इसकी जानकारी दी थी. कोल इंडिया का आगे के लिए इंटीग्रेशन प्लान है.
Maharatna PSU Coal India: माइनिंग सेक्टर की महारत्न PSU कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के 2 थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट ने कोल इंडिया की सब्सिडियरी को थर्मल प्लांट लगाने की मंजूरी दी है. जी बिजनेस ने पहले ही इसकी जानकारी दी थी. कोल इंडिया का आगे के लिए इंटीग्रेशन प्लान है.
सूत्रों के मुताबिक, कोल इंडिया की सब्सिडियरी South Eastern Coalfields Limited (SECL) 660 MW Thermal कैपेसिटी का एक थर्मल प्लांट लगाएगी. वहीं दो थर्मल पॉवर प्लांट Mahanadi Coalfields Limited (MCL) 800 MW कैपेसिटी के लगाएगी. SECL के थर्मल पावर प्लांट का प्रोजेक्ट कॉस्ट तकरीबन 5600 करोड़ रहेगा. जबकि MCL के दो 800 MW के प्लांट का प्रोजेक्ट कॉस्ट 15984 करोड़ रहेगी. इन भी प्लांट की क्षमता 1460 मेगावॉट होगी और इन पर 21548 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
बिजली प्रोडक्शन लागत घटेगी
सूत्रों के मुताबिक, बिजली उत्पादन की लागत 5 रुपये से घट कर 2.5-3.0 रुपये होगा. कोल माइन के पास होने से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट की बचत होगी. औसतन एक थर्मल पावर प्लांट को शुरू होने में 3 -4 साल का समय लगता है.
Coal India Share Price: स्टॉक पर रखें नजर
कोल इंडिया की सब्सिडियरी को नए थर्मल पावर प्लांट्स की मंजूरी का असर शेयरों पर देखने को मिल सकता है. कोल इंडिया के शेयर में बीते एक साल में जरबदस्त तेजी देखने को मिली. कोल इंडिया का 1 साल का रिटर्न करीब 74 फीसदी रहा है जबकि बीते 1 महीने में शेयर 8 फीसदी उछल चुका है. गुरुवार (18 जनवरी) को शेयर पर बाजार में जारी बिकवाली दबाव दिखाई दिया. इससे पहले सेशन 17 जनवरी 2024 को शेयर 380 के स्तर पर सेटल हुआ था.