इस Maharatna कंपनी ने अगस्त में 6 बैंकों से जुटाए 9200 करोड़ रुपए, 2023 में अब तक 100% का रिटर्न
Maharatna कंपनी REC Ltd ने अगस्त महीने में 6 बैंकों से 1.15 बिलियन डॉलर यानी करीब 9200 करोड़ रुपए का फंड जुटाया है. FY24 में 1.2 लाख करोड़ के कर्ज उठाने का प्लान है. 2023 में अब तक 100 फीसद का रिटर्न दे चुकी है.
महारत्न कंपनी REC Ltd ने अगस्त महीने में 6 बैंकों के कंसोर्टियम से 1.15 बिलियन डॉलर यानी 9200 करोड़ रुपए का भारी-भरकम फंड जुटाया है. यह रकम दो किस्तों में जुटाई गई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1.2 लाख करोड़ रुपए का भारी भरकम फंड जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर के अंतर्गत आती है और यह इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए फाइनेंस करती है. यह शेयर 2.235 फीसदी की गिरावट के साथ 235 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
ECB प्रोजेक्ट्स की होगी फाइनेंसिंग
REC Limited ने कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल भारतीय रिज़र्व बैंक के ECB दिशा निर्देशों के तहत प्राप्त मंजूरी वाले क्षेत्रों मसलन बिजली, बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की परियोजनाओं के फाइनेंसिंग के लिए करेगी. यह राशि 2023-24 के लिए आरईसी के 1.20 लाख करोड़ रुपए के बाजार उधारी कार्यक्रम के तहत जुटाई गई है.
दो ट्रांच में रकम जुटाई गई
आरईसी ने बयान में कहा, “तीन अगस्त, 2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा, गुजरात इंटरनेशनल फिन टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) आईएफएससी बैंकिंग यूनिट (Bank of Baroda IFSC Banking Unit), एक्सिस बैंक गिफ्ट सिटी आईबीयू (Axis Bank IFSC Banking Unit) और भारतीय स्टेट बैंक, लंदन शाखा से 50.5 करोड़ डॉलर की पहली किस्त जुटाई गई थी. जबकि 64.5 करोड़ डॉलर की दूसरी किस्त 31 अगस्त को भारतीय स्टेट बैंक लंदन शाखा, बैंक ऑफ इंडिया, गिफ्ट सिटी आईबीयू (Bank of India IFSC Banking Unit); बैंक ऑफ इंडिया, लंदन शाखा और एचएसबीसी, गिफ्ट सिटी आईबीयू से जुटाई गई थी.’’
एग्जिम बैंक से भी 800 करोड़ का टर्न लोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
REC Ltd के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक कुमार देवांगन ने कहा, ‘‘एक ही महीने के भीतर इन दो लेनदेन का सफलतापूर्वक समापन आरईसी की मजबूत वित्तीय स्थिति का प्रमाण है और यह अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं के लिए आकर्षक बना हुआ है.’’ एक अलग बयान में, कंपनी ने कहा कि उसने भारतीय निर्यात आयात बैंक ( Exim Bank) के साथ 10 करोड़ डॉलर के विदेशी मुद्रा सावधि ऋण समझौते ( Foreign currency Term Loan Agreement) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह एक्ज़िम बैंक द्वारा आरईसी को दिया जाने वाला पहला टर्म लोन है.
पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है कंपनी
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को फाइनेंस करती है. 31 मार्च 2023 के आधार पर इसका नेट वर्थ 57000 करोड़ रुपए था. कंपनी मुख्य रूप से पावर सेक्टर के इन्फ्रा प्रोजेक्ट को फाइनेंस करती है. यह पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है.
तीन महीने में 60% रिटर्न
इस शेयर ने गजब का प्रदर्शन दिखाया है. 1 हफ्ते में इस शेयर में 4.2 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में करीब 18 फीसदी, तीन महीने में 60 फीसदी, इस साल अब तक 101 फीसदी, एक साल में 118 फीसदी और तीन साल में 185 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:49 PM IST