Maharatna Company Q1 Results: महारत्न कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) ने पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में पावर पीएसयू (Power PSU) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12.2 फीसदी बढ़कर 5,506 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 4,907.13 करोड़ रुपये था. नतीजे के साथ कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) के रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है.

NTPC Q1 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की पहली तिमाही में पावर जेनरेशन कंपनी का रेवेन्यू 12.6 फीसदी बढ़कर 48,521 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल समान तिमाही में रेवेन्यू 43.075 करोड़ रुपये था. कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 9 फीसदी बढ़कर 14,017 करोड़ रुपये हो गया. जून तिमाही में मार्जिन 100 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 28% रहा.

ये भी पढ़ें- महारत्न PSU ने जारी किया रिजल्ट, Q1 में ₹3442 करोड़ का मुनाफा, 35% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

NTPC Final Dividend Record Date

महारत्न पीएसयू के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए घोषित फाइनल डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है. बता दें कि 24 मई 2024 को हुई बैठक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 3.25 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी थी. 27 जुलाई को कंपनी ने Q1 नतीजे के साथ फाइनल डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. कंपनी ने फाइनल डिडिवेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 अगस्त 2024 तय की है. फाइनल डिविडेंड का भुगतान 11 सितंबर 2024 तक किया जाएगा. महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) 26 जुलाई को 1.14 फीसदी बढ़कर 396.50 के स्तर पर बंद हुआ.