Metal Stock: महारत्न कंपनी ONGC से मेटल कंपनी Maharashtra Seamless को बड़ा ऑर्डर मिला है.  शेयर बाजार को भेजी सूचना में महाराष्ट्र सीमलेस ने कहा कि उसे ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन से 674 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. बुधवार को यह शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 897 रुपए पर बंद हुआ. शुक्रवार को जब बाजार खुलेगा तो इस स्टॉक पर नजर रखें.

Maharashtra Seamless Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, Maharashtra Seamless को ओएनजीसी से 674 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर सीमलेस पाइप्स के लिए मिला है. अगले 44 हफ्तों के भीतर इस ऑर्डर को धीरे-धीरे पूरा करना है. 26 जनवरी 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1563 करोड़ रुपए का था. उसके बाद कंपनी को पहला ऑर्डर मिला है. कंपनी को जनवरी के महीने में ही 116 करोड़ रुपए का ऑर्डर  Indian Oil  से मिला था.

Maharashtra Seamless Share Price History

Maharashtra Seamless के शेयर पर पिछले कुछ समय से दबाव है. यह शेयर 897 रुपए के स्तर पर है. 30 जनवरी को इस शेयर ने 1099 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 11 अप्रैल 2023 को इस शेयर ने 375 रुपए का 52 वीक लो बनाया था. एक हफ्ते में शेयर में 2.7 फीसदी, एक महीने में 3.8 फीसदी, तीन महीने में 5.4 फीसदी और इस साल अब तक सवा दो फीसदी की गिरावट आई है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)