PSU Stocks इस समय चर्चा में हैं. सरकारी कंपनियों को भर-भर कर निवेश मिल रहा है. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी BHEL यानी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड को बीते हफ्ते करीब 6300 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला है. नतीजन बीते हफ्ते यह स्टॉक 113 रुपए के 52 वीक न्यू हाई पर चला गया. हालांकि, आखिरी कारोबारी सत्र में यह 2.23 फीसदी गिरकर 105 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

बीते हफ्ते मिला 6242 करोड़ रुपए का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 25 अगस्त को BHEL को 2242 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी को NHPC लिमिटेड से मिला है जो एक गवर्नमेंट एंटरप्राइजेज है. उससे पहले 21 अगस्त यानी सोमवार को कंपनी 4000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर महान एनर्जी लिमिटेड से मिला है. यह अदानी पावर को होली ओन्ड सब्सिडियरी है.

FY2024 में अब तक कंपनी को क्या ऑर्डर मिले

पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक, FY2024 की बात करें तो 1 अप्रैल को BHEL ने एक्सचेंज को दी सूचना में बताया था कि उसे डिफेंस सेक्टर से करीब 3700 रुपए के स्ट्रैटिजिक डिफेंस इक्विपमेंट्स का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है. इस डील को अगले 12 सालों में क्लोज किया जाना है. 

वंदे भारत ट्रेन का नेट ऑर्डर BHEL के लिए करीब 13500  करोड़ का

11 अप्रैल को कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसके नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को 80 वंदे भारत के लिए ऑर्डर मिला है. इस कंसोर्टियम में उसके साथ टीटागढ़ वैगन लिमिटेड का नाम भी है. इस ऑर्डर में उसे अगले 35 सालों के लिए मेंटिनेंस का भी काम मिला है.  इस ऑर्डर को अगले 6 सालों में पूरा किया जाना है. ऑर्डर डीटेल के मुताबिक, हर वंदे भारत के लिए 120 करोड़ रुपए की कीमत तय हुई है. इस तरह कुल रकम 9600 करोड़ रुपए की होती है. 35 सालों के मेंटिनेंस का ऑर्डर अलग से काउंट होगा. एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत का टोटल ऑर्डर करीब 23000 करोड़ रुपए का है. इसमें BHEL का शेयर 13500 करोड़ का होगाा

31 मार्च के आधार पर टोटल ऑर्डर बुक 91336 करोड़ रुपए

कंपनी के ऑर्डर बुक की बात करें तो FY2023  में कंपनी को कुल 23548  करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला था. FY2022 में यह 20379 करोड़ रुपए का था. एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2023 के आधार पर कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 91336 करोड़ रुपए का है. 

BHEL Share price history

BHEL का शेयर 105 रुपए पर है.  52 वीक का हाई 113 रुपए और लो 52 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 7.4 फीसदी, एक महीने में करीब 8 फीसदी, तीन महीने में 28 फीसदी, इस साल अब तक 33 फीसदी, एक साल में 83 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 163 फीसदी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें