Maharatna Company: महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड को नवरत्न कंपनी NLC India से बड़ा ऑर्डर मिला है. बाजार बंद होने के बाद शुक्रवार को भेल ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में इस ऑर्डर के मिलने की जानकारी दी है. यह ऑर्डर 2400 मेगावाट के थर्मल पावर प्रोजेक्ट को लेकर है. BHEL Share 196 रुपए पर बंद हुआ और केवल छह महीने में इस स्टॉक में 115 फीसदी का उछाल आया है.

करीब 15000 करोड़ रुपए का मिला ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, NLC India ने  3x800 MW के थर्मल पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर BHEL को दिया है. यह ऑर्डर EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन से संबंधित है. ज्यादातर इक्विपमेंट्स भेल के त्रिची, हरिद्वार, हैदराबाद, झांसी, बेंगलुरू, रानीपेट, भोपाल, रूद्रपुर और वाराणसी प्लांट में तैयार किए जाएंगे. अगले 64 महीने में इस प्रोजेक्ट की कमीशनिंग होनी है. यह ऑर्डर 15000 करोड़ रुपए के करीब है.

कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त

Q2 रिजल्ट के बाद कंपनी की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया था कि अगले 4-5 सालों में BHEL को 19‐27 GW कोल आधारित पावर प्लांट से बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. FY24 की पहली छमाही में कंपनी को 33479 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला. पावर सेगमेंट से ऑर्डर 82673 करोड़ रुपए का था जो कुल ऑर्डर बुक का 72% था.

BHEL Share Price History

BHEL का शेयर इस हफ्ते 196 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 205 रुपए और लो 66 रुपए है. ऑल टाइम हाई 390 रुपए का है. एक महीने में इस स्टॉक में 10 फीसदी, तीन महीने में 50 फीसदी, छह महीने में 115 फीसदी और एक साल में 145 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल रिटर्न 400 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)