मैक्रोटेक डेवलपर्स मार्च तिमाही में शुरू करेगी 11 प्रोजेक्ट, Q3 में 25% बढ़ा मुनाफा, 1 साल में 100% रिटर्न
Realty Stock: चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मैक्रोटेक डेवलपर्स का कंसोलिटेडेट नेट प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़कर 505 करोड़ रुपये हो गया.
Macrotech Developers: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) मार्च तिमाही में मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में 11 प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी. इन परियोजनाओं की कुल राजस्व क्षमता 6,260 करोड़ रुपये है. मैक्रोटेक डेवलपर्स की मुख्य रूप से मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे में उपस्थिति है. कंपनी लोढ़ा ब्रांड (Lodha brand) के तहत अपनी संपत्तियों को बेचती है.
कंपनी ने एक इनवेस्टर प्रजेंटेशन में कहा कि उसके पास 2023-24 की चौथी तिमाही में परियोजनाओं को पेश करने की मजबूत तैयारी है. इसमें कहा गया, चौथी तिमाही में इन परियोजनाओं की पेशकश के साथ पूरे साल के बिक्री पूर्वानुमान को हासिल करने के लिए कंपनी अच्छी स्थिति में है.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: इस कंपनी ने दिया डिविडेंड का तोहफा, 1 शेयर पर 25 रुपये का मुनाफा, 3 साल में 101% रिटर्न
44 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की पेशकश करेगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैक्रोटेक डेवलपर्स ने कहा कि कंपनी जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 44 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की पेशकश करेगी. इनमें 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र बेंगलुरु में और 8 लाख वर्ग फुट क्षेत्र पुणे में होगा. बाकी मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में होगा.
Q3 results: कैसे रहे नतीजे?
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मैक्रोटेक डेवलपर्स का कंसोलिटेडेट नेट प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़कर 505 करोड़ रुपये हो गया. एक साल समान तिमाही में मुनाफा 405 करोड़ रुपये था. FY24 में कुल आय बढ़कर 2958.7 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,902.4 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- Success Story: 6-7 महीने में इस फसल की खेती से लाखों कमा रहा ये किसान, जानिए सफलता की कहानी
Macrotech Developers Share Price
मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) एक मल्टीबैगर है. स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 100% रिटर्न दिया है. यानि एक साल में निवेशकों का पैसा डबल हो गया. स्टॉक 1 महीने में 13%, 3 महीने में 40% और 6 महीने में 45% से ज्यादा उछला है. रियल्टी कंपनी का मार्केट कैप 1,02,016.73 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,227.85 और लो 355.50 है. 25 जनवरी को स्टॉक 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 1057.75 के स्तर पर बंद हुआ.
06:10 PM IST