L&T Q2 results: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 44.5% बढ़कर 3,222.63 करोड़ रुपये हो गया. एलएंडटी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 2,228.97 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था

आय भी बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान बढ़कर 52,157.02 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहली की इसी अवधि में 43,501.14 करोड़ रुपये थी.  एलएंडटी ने एक बयान में कहा, 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 3,223 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड PAT दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 45% ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: इस कंपनी ने दिया डिविडेंड का डबल डोज, हर शेयर पर 400% का मुनाफा, जानिए कैसे रहे Q2 नतीजे

Q2 में ₹89,153 करोड़ का ऑर्डर मिला

दूसरी तिमाही में EBITDA 15.1 फीसदी बढ़कर 5631.99 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4893.44 करोड़ रुपये था. मार्जिन में हल्की गिरावट आई. मार्जिन घटकर 11.04 फीसदी रही. 30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में ग्रुप लेवल पर कंपनी को 89,153 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

ये भी पढ़ें- जैविक तरीके से करें इस फल की खेती, कम लागत में पाएं बंपर मुनाफा