L&T Infotech और Mindtree के मर्जर को मिली मंजूरी, जानिए शेयरहोल्डर्स को किस कंपनी के कितने शेयर मिलेंगे?
देश के IT सेक्टर में यह अब तक के सबसे बड़े मर्जर में से एक है. बता दें कि L&T ग्रुप की IT कंपनियों के मर्जर का ऐलान इसी साल 6 मई को हुआ था
L&T इंफोटेक और माइंडट्री (Mindtree) के मर्जर को मंजूरी मिल गई है. मर्जर प्रक्रिया आज यानी 14 नवंबर से ही शुरू हो गई है. IT सेक्टर की दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद जो कंपनीं बनेगी वह मार्केट कैप के लिहाज से देश की 5वीं सबसे बड़ी IT कंपनी होगी. देश के IT सेक्टर में यह अब तक के सबसे बड़े मर्जर में से एक है. बता दें कि L&T ग्रुप की IT कंपनियों के मर्जर का ऐलान इसी साल 6 मई को हुआ था.
NCLT ने दी मर्जर को मंजूरी
L&T ग्रुप के चेयरमैन एएम नाइक ने कहा कि NCLT की मुंबई और बैंग्लोर बेंच ने दोनों कंपनियों के मर्जर को मंजूरी दे दी है. L&T लिमिटेड के पास अब L&T इंफोटेक में 68.73 फीसदी हिस्सेदारी होगी. माइंडट्री के शेयरहोल्डर्स को हर 100 शेयर पर LTI के 73 शेयर जारी होंगे. शेयर जारी होने के लिए रिकॉर्ड डेट 24 नवंबर 2022 तय किया गया है.
बड़े अधिकारियों की बदलेगी भूमिका
30 सितंबर तक दोनों कंपनियों के कुल कर्मचारियों की संख्या 89,271 रही. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक मर्जर के बाद कंपनी को माइंडट्री के CEO देबाशीस चटर्जी लीड करेंगे. बताया जा रहा है कि चटर्जी को यह जिम्मेदारी उनके अनुभव को देखते हुए दी गई है. जबकि L&T इंफोटेक के CEO संजय जलोना को कार्यमुक्त किया जाएगा. वहीं LTI के COO नचिकेत देशपांडे अब देबाशीस चटर्जी को रिपोर्ट करेंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Q3 में एक साथ नतीजे होंगे जारी
मर्जर को मिली मंजूरी प्रक्रिया की शुरुआत 14 नवंबर से शुरू हो गई है. दोनों कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे एक साथ जारी होंगे. एएम नाइक ने कहा कि अगले 2-3 सालों में IT सर्विसेज उसके मार्केट कैप में कम से कम 40 फीसदी का योगदान देंगी.
05:30 PM IST