मार्च तिमाही में L&T Finance Holdings ने कमाया ₹501 करोड़, प्लैनेट ऐप डाउनलोड का आंकड़ा 30 लाख के पार
FY23 के अंत तक, कंपनी ने कुल लोन बुक के 75 फीसदी का रिटेल लोन पोर्टफोलियो मिक्स हासिल कर लिया, जो लक्ष्य 2026 के तहत 80% से अधिक रिटेलिजेशन के टारगेट के करीब है.
वित्त वर्ष के दौरान, होलसेल बुक 54 फीसदी घटकर 19,840 करोड़ रुपये रहा है. (Image- Freepik)
वित्त वर्ष के दौरान, होलसेल बुक 54 फीसदी घटकर 19,840 करोड़ रुपये रहा है. (Image- Freepik)
L&T Finance Holdings: देश की लीडिंग गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) में शामिल एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (LTFH) ग्राहक-केंद्रित, टॉप क्लास, डिजिटल रूप से सक्षम रिटेल एनबीएफसी बनने की दिशा में अपनी यात्रा को लगातार आगे बढ़ा रही है. FY23 के अंत तक, कंपनी ने कुल लोन बुक के 75 फीसदी का रिटेल लोन पोर्टफोलियो मिक्स हासिल कर लिया, जो लक्ष्य 2026 के तहत 80% से अधिक रिटेलिजेशन के टारगेट के करीब है.
कंपनी का एनुअल रिटेल डिस्बर्समेंट 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 42,065 करोड़ रुपये रहा है. रिटेल बुक 31 मार्च, 2022 की तुलना में 35 फीसदी बढ़कर अब 61,053 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष के दौरान, होलसेल बुक 54 फीसदी घटकर 19,840 करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें- IPO News: निवेशकों को पैसा कमाने का सुनहरा मौका, 9 मई को खुलेगा Nexus आईपीओ, जानिए सबकुछ
मार्च तिमाही में मुनाफा 46% बढ़ा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
FY23 के लिए LTFH का कंसोलिडेटेड PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) सालाना आधार पर 52 फीसदी बढ़कर 1623 करोड़ रुपये रहा है. वहीं वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड PAT सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 501 करोड़ रुपये रहा है. वित्तीय परिणामों पर एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ दीनानाथ दुभाशी ने कहा कि FY23 के नतीजे हमारी 4 साल की रणनीतिक योजना- लक्ष्य 2026 के पहले साल वर्ष को मार्क करता है. यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारा रिटेल लोन पोर्टफोलियो अब 75 फीसदी पर आ गया है, जो लक्ष्य 2026 के तहत वित्त वर्ष 2026 के लिए 80 फीसदी से अधिक टारगेट के करीब है. यह उपलब्धि रिटेल बुक में 35 फीसदी की मजबूत एसेट क्वालिटी के साथ 35 फीसदी की मजबूत ग्रोथ और होलसेल बुक में 54 फीसदी की कमी के कारण हुई है.
साल के दौरान कंपनी द्वारा रणनीतिक पहलों ने कंपनी को योजना को तेजी से पूरा करने में मदद की है. उन्होंने कहा कि हम ग्राहक-केंद्रित और सस्टेनेबल Fintech@Scale बनाने की दिशा में अपनी गति को बनाए रखेंगे. कंपनी रिटेल प्रोडक्ट की पेशकश जारी रखेगी जो पूरे कस्टमर इकोसिस्टम को कवर करते है और एक बेस्पोक क्रॉस-सेल और अप-सेल फ्रेंचाइजी और सबसे बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रैटेजी बनाते हैं. 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान, LTFH ने सभी रिटेल सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ हासिल की है.
ये भी पढ़ें- Success Story: स्कूल ड्रॉपआउट बेच रहा 5,500 रुपये लीटर गधी का दूध, अमेरिका, चीन, यूरोप तक फैला बिजनेस
रूरल बिजनेस फाइनेंस ने वित्त वर्ष के दौरान 16,910 करोड़ का डिस्बर्समेंट हासिल किया, जो सालाना आधार पर 70 फीसदी की ग्रोथ है. यह ग्रोथ जियोग्राफिकल यानी भौगोलिक उपस्थिति को गहरा और मजबूत करने के साथ ही फोकस्ड स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव के जरिए प्रोडक्ट का विस्तार करने के चलते हासिल हुई है.
देश में ट्रैक्टर फाइनेंस सेगमेंट में कंपनी की स्थिति मार्केट लीडर की है. फार्मर फाइनेंस 31 मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष के दौरान 6450 करोड़ रुपये का डिस्बर्समेंट हुआ, जो सालाना आधार पर 25 फीसदी ज्यादा है. मार्च तिमाही की बात करें तो इस सेगमेंट में रिकॉर्ड डिस्बर्समेंट हासिल हुआ है और एक वित्त वर्ष में 1 लाख से अधिक नए ट्रैक्टरों के फाइनेंस का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! गांधारी साग की खेती से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं किसान, जानिए खेती करने का तरीका
30 लाख डाउनलोड को पार कर चुका ऐप
कंपनी का कस्टमर फेसिंग एप्लिकेशन प्लैनेट ऐप (PLANET App), जिसे वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में सॉफ्ट लॉन्च किया गया था, स्वायत्त यात्रा के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कंपोनेंट है. यह डायरेक्ट 2 कस्टमर (D2C) चैनल बनाकर ग्राहकों के जुड़ाव की कल्पना करने की नींव पर बनाया गया है. ऐप ग्राहक-केंद्रित सुविधाओं के साथ अलग-अलग जियोग्राफी से सोर्सिंग, कलेक्शन और सर्विसिंग चैनल के रूप में काम करता है. ऐप खेती किसानी से जुड़े सलाह, शिक्षा पाठ्यक्रम, यूटिलिटी पेमेंट, आय और व्यय ट्रैकर आदि जैसी कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान करता है.
FY23 में, इस चैनल ने 240 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया और 45 लाख से अधिक अनुरोधों को पूरा किया. ऐप 2.8 लाख से अधिक ग्रामीण ग्राहकों तक पहुंच चुका है और अब तक 3 मिलियन यानी 30 लाख डाउनलोड को पार कर चुका है. साथ ही आज की तारीख तक ऐप ने 1600 करोड़ रुपए से ज्यादा (वेबसाइट सहित) का बिजनेस किया है.
ये भी पढ़ें- Stock Market Holiday: क्या 1 मई को शेयर बाजार रहेगा बंद? यहां जानिए पूरी डीटेल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:53 PM IST