मार्केट खुलते ही इन 10 शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में हलचल के लिए हैं तैयार
Stocks To Watch: शेयर बाजार में बुधवार को एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत न्यूट्रल हैं. बाजार का सेंटीमेंट भी मिलेजुले हैं.
Stocks To Watch: शेयर बाजार में बुधवार को एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत न्यूट्रल हैं. बाजार का सेंटीमेंट भी मिलेजुले हैं. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे. इनमें BPCL, Granules, IOL Chemicals, KEC Intl, Vedanta, Texmaco Rail, PNC infra, InterGlobe Aviation, L&T Finance Holdings, Shyam Metaliks, Bata India और MCX के शेयर शामिल हैं.
1.BPCL
Hardeep Sing Puri on Zee ~ सरकार फिलहाल नहीं करेगी BPCL का विनिवेश
कल प्रधान मंत्री द्वारा बीपीसीएल ने मध्य प्रदेश में सागर के पास बीना रिफाइनरी की आधारशिला रखी जाएगी
2.Granules + IOL Chemicals in Focus
September में Paracetamol API US के बाज़ारो में दाम 9 -22% बढ़ने की उम्मीद
आने वाले 3 महीनो में दाम उच्चतम लेवल्स पर रहने की उम्मीद
चीन में हो रही सप्लाई चैन की दिक्कत
अगस्त में US के बाजार में 22 % तक की बढ़ोतरी
3.KEC Intl
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी को `1,012 Cr का नया ऑर्डर मिला
सिविल बिजनेस ,T&D और Cable सेगमेंट में ऑर्डर मिले
4.Vedanta
अनिल अग्रवाल Zambia’s Konkola कॉपर माइंस को वेदांता रिसोर्सेज से लिस्टेड कंपनी Vedanta ltd में ट्रांसफर करने की योजना कर रहे हैं
इसके चलते एक पूरी इंटीग्रेटेड कॉपर वर्टीकल कंपनी हो जाएगी और एक सफल अंतराष्ट्रीय कॉपर कंपनी बन जाएगी
अनिल अग्रवाल ने ट्वीट में दी जानकारी
5.Texmaco Rail
फंड जुटाने पर 15 सितंबर को बोर्ड बैठक में विचार
इक्विटी शेयर या अन्य एलिजिबल सिक्योरिटीज द्वारा QIP, प्रेफेरेंटिअल इशू ,प्राइवेट प्लेसमेंट आदि द्वारा फण्ड जुटाने पर विचार किया जायेगा
6.PNC infra
गैर प्रोमोटर HDFC MF (PAC) ने 51.94 Lk शेयर खरीदे (2.02%)
हिस्सा 7.2% से बढ़कर 9.2% हुआ
ओपन मार्केट के जरिए 11 सितंबर को शेयरों की खरीद की गई
7.InterGlobe Aviation
सेकेंडरी लीज मार्किट से 22 एयरक्राफ्ट ले सकती है कंपनी
Pratt & Whitney इंजन में दिक्कत के चलते कंपनी के A320 Neo एयरबस एयरक्राफ्ट के ग्राउंड पे होने के चलते कंपनी लीज कर सकती है बहार एयरक्राफ्ट
8.L&T Finance Holdings
Block Deal
SBI LIFE INSURANCE COMPANY bought 1.46 cr shares
DSP BLACKROCK MUTUAL FUND bought 117.92 lakh shares
BAJAJ ALLIANZ LIFE INSURANCE bought 31.87 lakh shares
AXIS MUTUAL FUND bought 19.10 lakh shares
KEY SQUARE MASTER FUND LP bought 12.70 lakh shares
LAKSHMI CAPITAL INVESTMENTS bought 8.09 lakh shares
9.Shyam Metaliks
OFS में रिटेल का हिस्सा 71.25% भरा
कल रिटेल के लिए खुला था OFS
नॉन-रिटेल का हिस्सा 358.7% भरा था
10.Brokerage Reports
Bata India
CITI Initiates coverage
Initiate sell, target 1310
MCX
लंबे समय बाद ब्रोकरेज ने शेयर पर अपग्रेड किया
UBS on MCX
Buy, TP Raised to Rs 2100 from Rs 1950
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:10 AM IST