LIC ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी में बढ़ाई 2% हिस्सेदारी, खरीदे 634 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह ट्रांजैक्शन 10 अगस्त से 4 नवंबर 2022 के दौरान किए गए. सरकारी बीमा कंपनी की वोल्टास (VOLTAS) में हिस्सेदारी 8.8 फीसदी हो गई है, जो पहले 6.8 फीसदी थी.
जीवन बीमा निगम (LIC) ने टाटा ग्रुप (TATA GROUP COMPANY) वोल्टास में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक LIC ने 2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. इसके लिए ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन में 634.50 करोड़ रुपए का भुगतान किया.
ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन में हुई खरीदारी
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह ट्रांजैक्शन 10 अगस्त से 4 नवंबर 2022 के दौरान किए गए. सरकारी बीमा कंपनी की वोल्टास (VOLTAS) में हिस्सेदारी 8.8 फीसदी हो गई है, जो पहले 6.8 फीसदी थी. यानी वोल्टास में LIC के करीब 2.93 करोड़ इक्विटी शेयर हो गए हैं, जो पहले 2.27 करोड़ इक्विटी शेयर थे. टाटा ग्रुप की कंपनी एयर कंडीशनिंग, रेफ्रिजरेटर, EPC के कारोबार में है, जिसकी मौजदूगी भारतीय समेत विदेशी मार्केट तक है.
LIC में मजबूती, लेकिन VOLTAS पर दबाव
LIC का शेयर सोमवार को BSE पर हल्की मजबूती के साथ 633.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ. एक्सचेंज पर कंपनी का कुल मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. जबकि वोल्टास का शेयर 1.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 834.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ. BSE पर वोल्टास का कुल मार्केट कैप 27,609 करोड़ रुपए रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वोल्टास पर निर्मल बंग की BUY रेटिंग
घरेलू ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग (Nirmal Bang on Voltas) ने वोल्टास पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. हालांकि, शेयर पर लक्ष्य घटाकर 1045 रुपए कर दिया है, जो पहले 1110 रुपए प्रति शेयर था.
09:20 PM IST