रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा यह ब्लूचिप इंजीनियरिंग स्टॉक, ₹10000 करोड़ का मिला बड़ा ऑर्डर; 2023 में दिया 70% रिटर्न
LT यानी लार्सन एंड टूब्रो को सऊदी अरबा से 5000-10000 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. साल 2023 में इस स्टॉक ने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऑर्डर के दम पर शेयर न्यू रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा.
लार्सन एंड टूब्रो देश की दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी है. 50 से अधिक देशों में इसका कारोबार है और यह मुख्य रूप से EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन बिजनेस में है. इस कंपनी को सऊदी अरब से हजारों करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के कारण शेयर में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. कारोबार के दौरान इसने 3549 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. चार कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है.
10000 करोड़ रुपए तक का मिला ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, लार्सन एंड टूब्रो कंस्ट्रक्शन को सऊदी अरब से मेजर ऑर्डर मिला है. इस कैटिगरी के ऑर्डर का साइज 5000-10000 करोड़ रुपए का होता है. यह प्रोजेक्ट सऊदी अरब के लाल सागर क्षेत्र में स्थित है. इस प्रोजेक्ट का नाम 'AMAALA' है. यह एक अल्ट्रा लग्जरी मेगा प्रोजेक्ट है जो Saudi Vision 2030 के तहत आता है. यह प्रोजेक्ट 4155 किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है.
अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट में मिला ऑर्डर
'AMAALA' प्रोजेक्ट के तहत एक शहर को अल्ट्रा रिच लोगों के लिए अल्ट्रा प्रीमियम स्टाइल में बसाया जा रहा है. इसके तहत डायवर्स नैचुरल इकोसिस्टम, लोकल कल्चर के साथ डेवलप किया जाएगा. यहां पर 25 शानदार होटल तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा 900 से अधिक लग्जरी रेसिडेंशियल विला और अपार्टमेंट होंगे. इसे सपनों का शहर कहा जाता है.
LT का ऑर्डर बुक 4.5 लाख करोड़ से ज्यादा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Q2 रिजल्ट के साथ में कंपनी ने बताया था कि 30 सितंबर 2023 के आधार पर उसका ऑर्डर बुक 4507 बिलियन डॉलर यानी 4.57 लाख करोड़ रुपए का है. सालाना आधार पर कंपनी के ऑर्डर में 22 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. टोटल ऑर्डर 2914 बिलियन डोमेस्टिक है. साल 2023 में इस स्टॉक ने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.
05:06 PM IST