Railway Stock: हर 1 शेयर पर मिलेगा 10 शेयर, स्टॉक स्प्लिट के एलान के बाद शेयर में हुई हलचल
K&R Rail Engineering Stock Split: रेलवे कंपनी K&R Rail Engineering ने बोर्ड बैठक में स्टॉक स्प्लिट का फैसला किया है. निवेशकों को हर एक शेयर के बदले 10 शेयर मिलने वाले हैं.
K&R Rail Engineering Stock Split: रेलवे कंपनी K&R Rail Engineering के शेयर में निवेश कर रखा है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे सेक्टर की कंपनी KRRAIL ने बोर्ड की बैठक में स्टॉक स्प्लिट का एलान कर दिया है. 13 जुलाई को हुई बोर्ड बैठक में कंपनी ने इसका एलान किया है. कंपनी ने बताया कि 10 रुपये फैस वैल्यू के हर शेयर पर 10 शेयर मिलने वाले हैं. इस कंपनी ने पिछले 2 साल में करीब 3182 फीसदी का रिटर्न दिया है.
क्या करती है K&R Rail Engineering?
आपको बता दें कि K&R Rail Engineering भारत में रेलवे इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग (EPCC) ईपीसी कंपनियों को सर्विस देने वाली एकमात्र कंपनी है. इसकी स्थापना 1998 में भारतीय रेलवे नेटवर्क के माध्यम से माल और सामग्रियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसपोर्टेशन और बल्क लॉजिस्टिक्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से की गई थी.
क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?
Stock Split के तहत कंपनी अपने शेयरों को विभाजित करती है. आमतौर पर किसी कंपनी के शेयर जब बहुत महंगे हो जाते हैं, तब छोटे निवेशक उन शेयरों में निवेश नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कंपनी अपने शेयरों की ओर छोटे निवेशकों को आकर्षित करने और बाजार में मांग बढ़ाने के लिए स्टॉक स्प्लिट का भी सहारा लेती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर कोई कंपनी अपने शेयरों को दो हिस्से में विभाजित करती है, तो शेयरधारकों को उसके पास मौजूद हर एक शेयर के लिए एक एक्स्ट्रा शेयर दिया जाता है. इससे शेयरधारक के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाती है. शेयर स्प्लिट से कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. लेकिन इससे कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर कोई असर नहीं होता है.
04:09 PM IST