वीकेंड में इस Solar Power कंपनी को मिला ऑर्डर, सोमवार को रखें नजर; 10 दिनों की तेजी में 50% उछला
सोलर पावर जेनरेटिंग कंपनी KPI Green Energy को वीकेंड में बड़ा ऑर्डर मिला है. बता दें कि पिछले 10 दिनों की तेजी में यह स्टॉक 50 फीसदी उछल चुका है. सोमवार को बाजार खुलने पर नजर रखें.
Solar Power Stock: वीकेंड में सोलर पावर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 15 MW के सोलर पावर प्लांट का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी की सब्सिडियरी KPIG Energia प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. पिछले 10 दिनों से इस स्टॉक में तेजी है. इस हफ्ते यह शेयर 2096 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
KPI Green Energy Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एथर इंडस्ट्रीज लिमिटेड से कंपनी को यह ऑर्डर कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर सेगमेंट में मिला है. इस प्रोजेक्ट को FY25 में पूरा किया जाना है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. इससे पहले 30 जनवरी को 5 MW, 19 जनवरी को 5.60 MW का ऑर्डर मिला था. हाल ही में कंपनी ने दमदार रिजल्ट का भी ऐलान किया है और शेयर होल्डर्स के लिए बोनस शेयर जारी किया गया है.
KPI Green Energy Share Price History
यह केपी ग्रुप की कंपनी है जो सोलर और हायब्रिड पावर वर्टिकल में काम करती है. पिछले 10 दिनों से इस स्टॉक में बुल रन जारी है, जिसमें यह करीब 50 फीसदी उछल चुका है. 18 जनवरी को यह शेयर 1407 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. इस हफ्ते यह 2096 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. केवल 3 महीने में इस स्टॉक में 150 फीसदी और एक साल में 340 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
बोनस शेयर भी दे रही है कंपनी, जानें रिकॉर्ड डेट
केपीआई ग्रीन एनर्जी ने 1:2 रेश्यो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है. कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 फरवरी फिक्स किया गया है. गुजरात आधारित यह कंपनी मुख्य रूप से सोलर एंड हायब्रिड पावर जेनरेशन बिजनेस में है. यह कंपनी सोलर एंड हायब्रिड प्लांट्स डेवलप, बिल्ड, ऑपरेट और मेंटेन करती है. यह काम इंडिपेंडेंड पावर प्रोड्यूसर (IPP) के रूप में करती है. इसके अलावा कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर (CPP) के तौर पर सर्विस प्रोवाइडर के रूप में काम करती है.