Power Stocks: एक ही ग्रुप की दो कंपनी, केपी एनर्जी लिमिटेड और केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को बुधवार को बड़ा ऑर्डर मिला है. दोनों ही मल्टीबैगर स्टॉक हैं और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती हैं. केपीआई ग्रीन एनर्जी को 2.10 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. यह शेयर  1399 रुपए (KPI Green Energy Share) पर बंद हुआ. केपी एनर्जी को 86.1 MW का विंड पावर और 65MW का एसी सोलर का ऑर्डर मिला है. यह शेयर 740 रुपए (KP Energy Share) पर बंद हुआ. 

1 साल में 210% का दिया रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, KPI Green Energy को 2.10 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट राधे कृष्ण टेरेन प्राइवेट लिमिटेड से मिला है. FY24-25 में इस ऑर्डर को पूरा करना है. यह शेयर 1399 रुपए पर बंद हुआ. 1488 रुपए इसका ऑल टाइम हाई है. एक साल में इस स्टॉक ने 210 फीसदी का रिटर्न दिया है.

3 साल में दिया 2000% से ज्यादा रिटर्न

एक्सचेंज को भेजी सूचना के मुताबिक, KP Energy Ltd को आदित्य बिड़ला ग्रुप कंपनी से फ्रेश ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 86.1MW के विंड पावर का ऑर्डर मिला है. कंपनी इस प्रोजेक्ट में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन, कमीशनिंग का काम पूरा करेगी. FY25 में इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है.  यह शेयर 740 रुपए पर बंद हुआ.  इंट्राडे में 750 का ऑल टाइम हाई बनाया. एक साल में इस स्टॉक में 280 फीसदी और तीन साल में 2000 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.

केपी ग्रुप की दोनों कंपनी क्या करती है?

KP Energy और KPI Green Energy दोनों केपी ग्रुप की कंपनी है जो रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस में है. केपी एनर्जी विंड पावर में काम करती है. 735 मेगावाट से अधिक इसके ऑर्डर पाइपलाइन हैं. केपीआई ग्रीन एनर्जी सोलर एंड हायब्रिड पावर वर्टिकल में काम करती है. यह EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कमीशनिंग सर्विस देती है. 2008 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)