Kotak से जुड़ी NBFC ने चुनावी बांड में ₹600 मिलियन नहीं बल्कि 1.3 बिलियन रुपए का किया दान
Electoral Bonds: कोटक परिवार की इकाई, इन्फिना कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड (Infina) ने कुल 1.3 बिलियन रुपए के चुनावी बांड खरीदे. हेमिन्द्र हजारी के मुताबिक, ये FY2019 से FY2022 के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को बताई गई राशि से दोगुने से भी ज्यादा हैं.
Electoral Bonds: कोटक परिवार की इकाई, इन्फिना कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड (Infina) ने कुल 1.3 बिलियन रुपए के चुनावी बांड खरीदे. हेमिन्द्र हजारी के मुताबिक, ये FY2019 से FY2022 के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को बताई गई राशि से दोगुने से भी ज्यादा हैं.
FY2020 में कंपनी ने 760 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड खरीदे, लेकिन SBI के हल्फनामें में सिर्फ 350 करोड़ रुपए का खुलासा हुआ. FY2019 और FY2020 के दौरान, कोटक इकाई ने 1.06 बिलियन रुपए के बांड खरीदे और ये वो साल थे जो उदय कोटक के लिए नाजुक थे, क्योंकि अगस्त 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक (KMB) के उस प्रपोजल को अस्वीकार कर दिया था, जिसमें प्रेफरेंशियल शेयर के जरिए बैंक में उदय कोटक की हिस्सेदारी कम कम करना चाहते थे. KMB ने इस मामले में दिसंबर 2018 में बैंकिंग रेगुलेटर RBI को कोर्ट में चुनौती दी. हालांकि आरबीआई का पक्ष काफी मजबूत था. ऐसे में जनवरी 2020 में शर्तों पर अदालत के बाहर उदय कोटक के पक्ष में समझौता कर लिया.
हालांकि, पब्लिक के लिए RBI का ये कदम समझ से परे था. RBI के अपमानजनक समर्पण के कारणों से जनता पूरी तरह अनभिज्ञ थी, लेकिन चुनावी बॉन्ड डेटा का खुलासा और तथ्य ये है कि वित्त वर्ष 2020 में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कम से कम 350 मिलियन रुपए दिए गए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन्फिना की चुनावी बॉन्ड की खरीद और शुद्ध मुनाफा
Rs mn | FY2019 | FY2020 | FY2021 | FY2022 | FY2023 | Total |
Electoral bonds purchased as per Infina’s disclosures | 300 | 760 | 0 | 250 | 0 | 1,310 |
Electoral bonds purchased as per SBI’s disclosures | – | 350 | 0 | 250 | 0 | 600 |
Net Profit of Infina | -306 | -513 | 2,263 | 2,703 | 1,055 | 5,202 |
Source: Election Commission of India and Infina
एशिया के सबसे अमीर बैंकर, कॉर्पोरेट गवर्नेंस के विशेषज्ञ और अक्टूबर 2017 में SEBI समिति में कॉर्पोरेट गवर्नेंस के अध्यक्ष रहे उदय कोटक का हाथ अब चुनावी बॉन्ड मामले में मजबूती से पाया गया है. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) की एक रिपोर्ट में हाल ही में इस तथ्य पर रोशनी डाली गया कि कोटक परिवार समूह से संबंधित कंपनी इन्फिना कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड (Infina) ने 600 मिलियन रुपए के चुनावी बॉन्ड खरीदे थे और पूरी राशि सत्तारूढ़ भाजपा को दान की थी.
आयुष तिवारी की तरफ से पेश की गई एक जांच रिपोर्ट और प्रोजेक्ट इलेक्टोरल बॉन्ड के डेटा की तारीखों का मिलान करती है, जिन पर कोटक परिवार समूह की कंपनी ने उस अवधि के साथ बॉन्ड खरीदे थे जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोटक को अत्यधिक असामान्य रियायतें दी थीं. ये रियायतें कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक की हिस्सेदारी और CEO के रूप में उनके कार्यकाल के विस्तार से संबंधित थीं. जैसा कि भारत के चुनाव आयोग ने खुलासा किया है, इन दोनों रिपोर्टों में इन्फिना के चुनावी बॉन्ड का दान 600 मिलियन रुपए बताया गया है.
इंग्लिश में मामले की जुड़ी जानकारी और पूरा डेटा देखने और पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
NOTE: Hemindra Kishen Hazari (hkh@hemindrahazari.com) is a SEBI-registered independent research analyst.
07:45 PM IST