खादी बनेगा ग्लोबल ब्रांड, डिजाइनर कपड़ों के लिए मोदी सरकार ने बनाया यह प्लान
खादी उद्योग की चमक बढ़ाने के लिए सरकार अब फैशन डिजाइनर की मदद लेगी. इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मशहूर फैशन डिजाइनर रितु बेरी, रोहित बल और खादी उद्योग से जुड़े कई नामचीन चेहरों के साथ अहम मीटिंग की है.
गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर खादी (Kahdi) के प्रचार-प्रसार को लेकर काफी काम किया जाता है. खादी को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने 2 अक्टूबर पर खादी पर मिलने वाली छूट को 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है. उधर, केंद्र सरकार भी खादी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है.
मोदी सरकार (Modi Govt) खादी को देश के साथ ही दुनिया में मशहूर (global brand) बनाने की तैयारी कर रही है. खादी उद्योग (Khadi Udyog) की चमक बढ़ाने के लिए सरकार अब फैशन डिजाइनर की मदद लेगी. इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मशहूर फैशन डिजाइनर रितु बेरी (Ritu Beri), रोहित बल और खादी उद्योग से जुड़े कई नामचीन चेहरों के साथ अहम मीटिंग की है.
सरकार लाएगी खादी नीति
सरकार खादी को नीतिगत तरीके से बढ़ावा देने के लिए अगले तीन महीने के अंदर खादी नीति लेकर आएगी. अब तक सिर्फ कुर्ते-पायजामे या बुजुर्गों के पहनावे तक सिमट कर रह गई खादी को ग्लोबल ब्रांड बनाने के मकसद से बनाई जा रही नीति का रोडमैप तैयार किया जाएगा. इसमें तय किया जाएगा कि कैसे खादी उद्योग के सालाना टर्नओवर को कई गुना तक बढ़ाया जाए.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अगले 5 साल में खादी उद्योग का मौजूदा सालाना टर्नओवर 2600 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का टारगेट तय किया है. सरकार खादी के कपड़ों को डिजाइनर लुक देकर इसे हर उम्र वर्ग के लिए बनाना चाहती है. साथ ही शॉपिंग मॉल, एयरपोर्ट पर, रेलवे स्टेशन, इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ टाईइप इसकी जबरदस्त मार्केटिंग भी करना चाहती है.