Karur Vysya Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. करुर वैश्य बैंक (KVB) का 2022-23 की मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट 59% के उछाल के साथ 338 करोड़ रुपये हो गया. डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 213 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. इसके साथ ही  बैंक के बोर्ड ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर 2 रुपये या 100% के डिविडेंड की सिफारिश की है.

आय और ब्याज आय भी बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करुर वैश्य बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही के 1,615 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,169 करोड़ रुपये हो गई. इंटरेस्ट इनकम भी एक साल पहले की इसी अवधि के 1,409 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,768 करोड़ रुपये हो गई.

ये भी पढ़ें- सोलर इक्विपमेंट होंगे सस्ते, सरकार ने एप्लिकेशन फीस 80% तक घटाया

NPA में सुधार

बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ. ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 31 मार्च, 2023 तक कुल लोन का घटकर 2.27% रह गईं, जो एक साल पहले 6.03% थी. मूल्य के लिहाज से, बैंक का सकल एनपीए 3,431 करोड़ रुपये से घटकर 1,458 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह, नेट एनपीए 2.31% (1,261 करोड़ रुपये) से घटकर 0.74% (468 करोड़ रुपये) रह गया.

बैंक ने कहा कि पूरे 2022-23 साल के लिए, उसका नेट मुनाफा 64% बढ़कर 1,106 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 673 करोड़ रुपये था. 

ये भी पढ़ें- Success Story: 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद बेरोजगार बन गया लखपति, हर महीने कमा रहा ₹1 लाख

100 फीसदी डिविडेंड की सिफारिश

बैंक के बोर्ड ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 2 रुपया या 100% के डिविडेंड की सिफारिश की है. यह बैंक की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.

ये भी पढ़ें- बने ड्रोन पायलट, करें तगड़ी कमाई

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Government Schemes: खुशखबरी! किसानों को फ्री में मिलेंगे सब्जियों के बीज, यहां करें अप्लाई