अयोध्या में होटल खोलने की खबर से दौड़ा ये स्टॉक, लगा 5% का अपर सर्किट, ज़ी बिजनेस की खबर पर मुहर
होटल सेक्टर की कंपनी Kamat Hotel भी इसी में से एक है. नए होटल खोलने की खबर से शेयर में गुरुवार को अपर सर्किट लग गया. शेयर 5% की तेजी के साथ 286.90 रुपए के भाव पर है.
अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा के चलते तैयारियां जोरों पर हैं. टूरिज्म बढ़ने के अनुमान से सेक्टर से जुड़ी कंपनियां यहां कारोबार बढ़ा रहीं. होटल सेक्टर की कंपनी Kamat Hotel भी इसी में से एक है. नए होटल खोलने की खबर से शेयर में गुरुवार को अपर सर्किट लग गया. शेयर 5% की तेजी के साथ 286.90 रुपए के भाव पर है. इस खबर को ज़ी बिजनेस ने एक्सक्लूसिव कवर किया, जिस पर मैनेजमेंट ने आज मुहर लगा दी है.
Kamat Hotel से जुड़ी खबर
Kamat Hotel का शेयर इसलिए फोकस में है, क्योंकि अयोध्या में टूरिज्म बढ़ने से कंपनी को बड़ा फायदा मिल सकता है. इसके लिए कंपनी अयोध्या में 50 कमरों का नया होटल खोलने जा रही है. होटल को इसी महीने खोलने की तैयारी है, जोकि IRA ब्रांड के तहत खुलेगा. इस होटल में बैंक्वेट हॉल और रूफटॉप रेस्टोरेंट भी होगा. कंपनी का प्लान अयोध्या में आगे 2 और होटल खोलने का भी है. इसके तहत अयोध्या में कुल तीन होटल का प्लान है.
मैनेजमेंट ने लगाई खबर पर मुहर
कामत होटल्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विट्ठल कामत ने गुरुवार को ज़ी बिजनेस से बात की. उन्होंने कहा कि कंपनी का अगले महीने में अयोध्या में होटल शुरू हो रहा है. यह एक वेजीटेरियन होटल होगा. फिलहाल अयोध्या में और 2 से 3 होटल्स खोलने का प्लान है. विट्ठल कामत ने यह भी बताया कि कामत होटल्स इडली, डोसा, बड़ा के लिए मशहूर है. लोटस कंपनी की चौथी ब्रांड है.
Kamat Hotels का कारोबार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Kamat Hotels की शुरुआत 1986 में हुई. कंपनी 80 साल पुराने कामत ग्रुप का हिस्सा है. यह ग्रुप क्लब, रिजॉर्ट और हेरिटेज होटल्स भी चलाती है. 5-स्टार ब्रांड 'THE ORCHID' कामत ग्रुप का ही हिस्सा है, जोकि दुनियाभर में पहचाना जाता है.
10:26 AM IST