Kalyan Jewellers Q2 Result: कंपनी का मुनाफा 54% बढ़कर 106 करोड़ रुपए, 5 नए शोरूम किए लॉन्च
Kalyan Jewellers Q2 Result: कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 3473 करोड़ रुपए रही, जो कि समान तिमाही में पिछले साल 2889 करोड़ रुपए थी. इसके अलावा कंपनी ने इस तिमाही 5 नए स्टोर भी खोले हैं.
Kalyan Jewellers Q2 Result: शेयर बाजार में तिमाही नतीजे पेश करने का सीजन चल रहा है. इस दौरान ज्वेलरी सेगमेंट की दमदार कंपनी कल्याण ज्वेलर्स ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2 Result) के नतीजे पेश कर दिए हैं. तिमाही नतीजों की माने तो कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 20 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इस साल कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 3473 करोड़ रुपए रही, जो कि समान तिमाही में पिछले साल 2889 करोड़ रुपए थी. इसके अलावा कंपनी का EBITDA 266 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 228 करोड़ रुपए था. कंपनी के EBITDA में 17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
Kalyan Jewellers Q2 Result: कैसा रहा मुनाफा
इसके अलावा कल्याण ज्वेलर को दूसरी तिमाही में मुनाफा 54 फीसदी बढ़कर 106 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 69 करोड़ रुपए रहा है. हालांकि कंपनी के मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है. दूसरी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 7.9 फीसदी से घटकर 7.7 फीसदी हो गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
स्ट्रॉन्ग डिमांड के चलते कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2841 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 2503 करोड़ रुपए रहा है. इसके अलावा इंडिया ऑपरेशन्स EBITDA 22 करोड़ रुपए कहा है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 201 करोड़ रुपए रहा था.
कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा/रेवेन्यू
कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 95 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 68 करोड़ रहा है. मिडिल ईस्ट की बात करें तो दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 601 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल समान अवधि में 360 करोड़ रुपए रहा.
5 नए शोरूम किए लॉन्च
इस तिमाही के अंत तक कंपनी ने रिटेल बिजनेस का विस्तार किया है और 5 नए शोरूम लॉन्च किए हैं. ये सभी शोरूम नॉन साउथ जोन में शुरू किए गए हैं. कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Candere का पहला फिजिकल सेंटर खोला है. 30 सितंबर 2022 तक कल्याण ज्वेलर स्टोर नेटवर्क इंडिया और मिडिल ईस्ट में कुल मिलाकर 163 है.
05:09 PM IST